Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16499 रुपये कीमत वाले JioBook में मिलते हैं प्रीमियम लैपटॉप वाले ये दमदार फीचर्स, जानें डिटेल्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 02:26 PM (IST)

    Jiobook Laptop Price Features रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया लैपटॉप Jiobook 16499 रुपये में लॉन्च किया गया है। रिलायंस के नए लैपटॉप की पहली सेल 5 अगस्त को होने जा रही है। लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम है। लैपटॉप 990 ग्राम वजन के साथ आता है। जियो के पिछले टैबलेट की बात करें तो यह 1.2 किलोग्राम वजन के साथ लाया गया था।

    Hero Image
    JioBook priced at Rs 16499 offers premium features check details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन से कम कीमत पर एक नया लैपटॉप जियो बुक को लॉन्च कर चुका है। जियो का नया लैपटॉप 16499 रुपये में लॉन्च किया गया है। रिलायंस के नए लैपटॉप की पहली सेल 5 अगस्त को होने जा रही है। इस लैपटॉप की खूबियों की जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4G सिम सपोर्ट

    रिलायंस जियो का नया लैपटॉप एंड्रॉइड बेस्ड जियोओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। लैपटॉप इनबिल्ट 4G सिम कार्ड की सुविधा मिलती है।

    प्रोसेसर की बात करें तो जियो का नया लैपटॉप octa-core Mediatek MT 8788 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

    डिस्प्ले और डिजाइन

    जियोबुक को 11.6 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है। रिलायंस जियो का यह 4G लैपटॉप प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है। लैपटॉप को JioBlue कलर में कलर में खरीद सकते हैं।

    बैटरी

    जियोबुक को 5,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक चलाया जा सकता है।

    कनेक्टिविटी फीचर्स

    लैपटॉप के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के इस बजट लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई और HDMI मिनी पोर्ट की सुविधा मिलती है।

    लैपटॉप में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा मिलती है।

    स्टोरेज

    जियो का यह लैपटॉप 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप में 2-megapixel वेब कैमरा दिया गया है।

    वजन

    वजन की बात करें तो जियो का नया लैपटॉप कम वजन के साथ आता है। लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम है। लैपटॉप 990 ग्राम वजन के साथ आता है। जियो के पिछले टैबलेट की बात करें तो यह 1.2 किलोग्राम वजन के साथ लाया गया था।