Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Upcoming Plan: रिलायंस जियो कर रहा बड़ी तैयारी, यूजर्स की परेशानी दूर करने के लिए ला रहा खास प्लान

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 05:00 PM (IST)

    रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स की परेशानी दूर करने के लिए जल्द ही नया प्लान ला सकता है। जियो का यह प्लान जियो सिनेमा (Jio Cinema) यूजर्स को एड फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। जियो सिनेमा यूजर्स को प्रीमियम और नॉर्मल कंटेंट ऑफर करता है। प्रीमियम कंटेंट के लिए यूजर्स सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है जिसमें उन्हें एड के साथ कंटेंट देखना पड़ता है।

    Hero Image
    जियो सिनेमा यूजर्स को जल्द मिलेगा एड फ्री एक्सपीरियंस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलायंस जियो (Jio) जल्द ही यूजर्स के लिए नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह प्लान जियो सिनेमा (Jio Cinema) से जुड़ा हुआ होगा। जियो यूजर्स को वैसे तो Jio Cinema का फ्री एक्सेस मिलता है। लेकिन प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Cinema एड फ्री सब्सक्रिप्शन

    जियो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए Jio Cinema का एड फ्री प्लान लेकर आ सकता है। कंपनी अभी 99 रुपये प्रति माह और 999 रुपये वार्षिक प्लान ऑफर करती है। इन प्लान में संभव है कि कंपनी एड फ्री प्लान की पेशकश कर सकती है।

    नए प्लान का मिला हिंट

    Jio Cinema ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर अपकमिंग प्लान को लेकर हिंट दिया गया है। इस पोस्ट में शेयर वीडियो से पता चलता है कि कंपनी एड फ्री प्लान पेश कर सकती है। अभी जियो सिनेमा यूजर्स को प्रीमियम प्लान के साथ एड भी देखने पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: realme C65 5G: 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च होगा रियलमी का ये दमदार फोन, इस दिन होगी मार्केट में एंट्री

    Jio Cinema Plan

    जियो सिनेमा के पोर्टफोलियो में दो प्लान शामिल हैं। एक प्लान मंथली है, जिसके लिए यूजर्स को 99 रुपये प्रतिमाह देना होता है। इसके साथ ही दूसरा प्लान 999 रुपये का जिसमें यूजर को एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, पेड प्लान में भी यूजर्स को एड देखने को मिलते हैं। अब कंपनी नए प्लान के साथ एड हटाने की तैयारी में है।

    यह भी पढ़ें: Airtel International Roaming Plans: हवाई-सफर करने वाले यात्रियों के लिए पेश हुए नए प्लान, हवा में भी करें अपनों से बातें