Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Rs 448 Plan: अनलिमिडेट कॉलिंग और 5G डेटा के साथ मिलेगा 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 07:18 PM (IST)

    Jio Rs 448 Plan देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ओटीटी के शौकीन यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 448 रुपये हैं जिसमें यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB का डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में जियो ग्राहकों को 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

    Hero Image
    जियो के प्लान में जी5, सोनीलिव समेत 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 448 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। यह ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB प्रतिदिन डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान के साथ Jio अपने ग्राहकों को वैल्यू पैक सॉल्यूशन उपलब्ध करवाना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio 448 रुपये प्रीपेड प्लान डिटेल्स

    रिलायंस जियो 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ अपने यूजर्स को कम्युनिकेशन सर्विसेज के साथ एंटरटेनमेंट पैक भी ऑफर करता है। इस प्लान के डिटेल्स हम विस्तार से बता रहे हैं।

    अनलिमिटेड वॉयस कॉल: इस प्लान के साथ जियो यूजर्स देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

    एसएमएस: जियो के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

    डेटा बेनिफिट: जियो के 448 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB का डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी।

    वैलिडिटी: जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस अवधि में यूजर्स को कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट सर्विसेज भी ऑफर की जाएंगी। 

    Jio 448 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन

    जियो के 448 रुपये वाले प्लान में 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान के साथ SonyLIV, ZEE5, JioCinema, Lionsgate Play, Discovery Plus, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Hoichoi, Chaupal और FanCode जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    इसके साथ ही जियो के इस प्लान में JioTV Premium और JioCloud सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV प्रीमियम के साथ यूजर्स को कई टीवी चैनल और ऑन डिमांड कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही JioCloud यूजर्स को अपना डेटा क्लाउड में स्टोर करने की सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें : Jio VS Airtel: मोबाइल रिचार्ज के साथ Free मिलेगा नेटफ्लिक्स, कौन-सी कंपनी का प्लान है सस्ता