Jio vs Airtel: 30 दिन वाले प्लान में कौन है सुपरहिट? रिचार्ज करने से पहले जरूर जान लें
रिलायंस जियो और एयरटेल के अपने ग्राहकों को जरूरत के मुताबिक रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। अगर आप 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान खोज रहे हैं तो दोनों कंपनियों के पास यहां भी कई विकल्प हैं। यहां हम अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट वाले रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जिनमें ग्राहकों को 30 दिन की वैधता ऑफर की जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो और एयरटेल के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान शामिल हैं। अगर आप 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं तो हम आपके लिए दोनों टेलीकॉम कंपनियों के किफायती प्लान लेकर आए हैं। इन दोनों प्लान में Jio और Airtel यूजर्स को डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स जैसे कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
यहां हम आपको 355 रुपये वाले Jio के प्लान और 379 रुपये वाले Airtel के प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Jio का 355 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन ऑफर किए जाते हैं। जियो के इस प्लान में 25 जीबी का डेटा भी मिलता है।
इसके साथ ही एडिशनल फायदे की बात करें तो यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar का 90 दिनों (Mobile/TV) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही 50GB का JioAICloud स्टोरेज मिलेगा।
किन यूजर्स के लिए है बेस्ट
Jio का 355 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो डेटा कम इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें OTT और क्लाउड स्टोरेज जैसी सर्विसेस की जरूरत है।
Airtel का 379 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 379 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग सर्विस के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। डेटा बेनिफिट की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2 GB (कुल लगभग 60 GB) डेटा मिलता है।
एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा (सिर्फ 5G नेटवर्क एरिया में) ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स Airtel Xstream App का भी एक्सेस ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को Spam Call अलर्ट भी मिलते हैं।
किन यूजर्स के लिए है बेस्ट
Airtel का 379 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें डेली ज्यादा डेटा चाहिए होता है। अगर आप सिर्फ तीस दिन की वैलिडिटी के लिए प्लान खोज रहे हैं तो जियो का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।