Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, Disney+ Hotstar फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा 10gb एक्स्ट्रा डेटा

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 11:27 AM (IST)

    Airtel के बाद अब Jio ने भी Disney+ Hotstar बेनेफिट्स के साथ आने वाले अपने रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है| हालांकि Jio अब इन प्लान्स में डेटा बेनिफिट्स भी ऐड कर रहा है। यह अपने Disney+ Hotstar प्लान के साथ 10GB तक एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है।

    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel के बाद अब Jio ने भी Disney+ Hotstar बेनेफिट्स के साथ आने वाले अपने रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है| हालांकि, Jio अब इन प्लान्स में डेटा बेनिफिट्स भी ऐड कर रहा है। यह अपने Disney+ Hotstar प्लान के साथ 10GB तक एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है। जबकि टेल्को ने इन प्लान की कीमतों में सीधे Disney+ Hotstar प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए रिवाइज किया है, लेकिन कंपनी अपने यूजर्स को इन प्लान्स के साथ बिना किसी एडिशनल कोस्ट के एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। Jio के अपडेटेड प्लान्स Disney+ Hotstar मोबाइल के 499 रुपये, 888 रुपये और 2599 रुपये में लाभ प्रदान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio 499, 666, 888, 2599 data plan

    499 रुपये का प्लान 3GB दैनिक डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अगले प्लान की कीमत 666 रुपये है और यह 2GB दैनिक डेटा और 56 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान के बाद अगले प्लान की कीमत 888 रुपये है और इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा मिलेगा। अंत में, Disney+ Hotstar बेनेफिट्स के साथ एक वार्षिक प्लान है जो 365 दिनों की वैलिडिटी देगी और 2GB दैनिक डेटा ऑफर करेगी और इसकी कीमत 2599 रुपये होगी।

    10GB का एडिशनल डेटा

    इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर 100 SMS भी मिलते हैं। जियो ने अपनी वेबसाइट को संशोधित किया है और संकेत दिया है कि योजनाएं 10GB एडिशनल डेटा देगी। 499 रुपये का प्लान एडिशनल 6GB डेटा देता है, और 888 रुपये का प्लान 2GB दैनिक डेटा देता है। 2599 रुपये का प्रीपेड प्लान 10GB एडिशनल डेटा दे रहा है।

    Jio 549 data plan

    Jio एक डेटा प्लान भी पेश करता है जिसकी कीमत 549 रुपये होगी जो यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1.5GB दैनिक डेटा ऑफर करेगी। इस बीच, जो यूजर्स पहले से ही Disney+ Hotstar प्लान की सदस्यता ले चुके हैं, वे अपनी सब्सक्रिप्शन के अंत तक उनका इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें एडवांस प्लान का ऑप्शन चुनना होगा।

    Airtel Disney+ Hotstar data plan

    इस बीच, Airtel ने भी प्रीपेड पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड योजनाओं की अपनी लिस्ट अपडेट की है। Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान 999 रुपये से स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स देंगे। 999 रुपये का Airtel Xstream Fiber प्लान 200mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉल के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की पेशकश करेगा। यह प्लान Amazon Prime के एक्सेस के साथ-साथ Disney+ Hotstar Super प्लान का एक्सेस देगा। 1499 रुपये और 3999 रुपये के प्लान में 300mbps और 1jbps की स्पीड के साथ डिज्नी + हॉटस्टार सुपर बेनेफिट्स भी मिलते हैं। ये प्लान Wynk म्यूजिक का भी एक्सेस देते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner