Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले सामने आई Jio Phone 5G की फोटो, यहां जानें फोन को लेकर लेटेस्ट अपडेट

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 03:06 PM (IST)

    Jio Phone 5G की कथित फोटो सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर शेयर की गई है। रिलायंस के अपकमिंग जियो फोन को लेकर फिलहाल ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। जियो का यह फोन भारत दीवाली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन को 10 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

    Hero Image
    Jio Phone 5G alleged real life photo shared on Twitter check details. [Photo- Jio]

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन दिनों अपना नया अफोर्डेबल Jio Phone को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने कथित तौर पर अपकमिंग Jio Phone 5G की फोटो शेयर की है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस अपकमिंग फोन को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडया साइट पर शेयर की गई फोटो में फोन के रियर पैनल के बीच में 'जियो' का लोगो देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही फोन के बॉटम में 5G के लोगो के साथ 'अल्टीमेट स्पीड अल्टीमेट एक्सपीरियंस' लिखा हुआ भी देखने को मिला है। जियो के इस कथित अपकमिंग फोन की फ्रंट फोटो से यह तो कंफर्म हो जाता है कि फोन 5G सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ आएगा। ट्विटर पर शेयर की गई फोटो में डाउनलोड स्पीड 470Mpbs और अपलोड स्पीड 34Mbps हाइलाइट की गई है। यह डिवाइस जियो के उत्तर प्रदेश नेटवर्क पर रजिस्टर है।

    Jio Phone 5G की स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

    Jio Phone 5G की शेयर की गई कथित फोटो में वी-शेप नॉच देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में डॉटेड पैटर्न डिजाइन दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो रिलायंस जियो का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन UNISOC 5G या फिर मीडियाटेक के Dimensity 700 चिपसेट पर रन कर सकता है। फिलहाल फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में 6.5-इंच का HD+ LCD डिसप्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। जियो का यह फोन मार्केट में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह 5000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ एंट्री कर सकता है। जियो का अपकमिंग फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित PragatiOS पर रन कर सकता है, जिसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा।

    Jio Phone 5G की कीमत (संभावित)

    जियो के कथित 5G फोन को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि कंपनी इसे दीवाली के मौके पर लॉन्च कर सकती है। संभव है कि यह फोन 10 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।