Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jio ने आगरा, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज समेत इन शहरों में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 01:56 PM (IST)

    लॉन्चिंग के बाद से जियो अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है। कंपनी एक के बाद एक रोज नए-नए शहरों में अपना हाई स्पीड 5G नेटवर्क पहुंचा रही है। Jio की 5G सेवाएं अब 85 शहरों में मिल रही हैं।

    Hero Image
    Jio launches its True 5G services in 10 more cities

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज (उत्तर सहित 10 शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की। जिन शहरों में 5G सेवा शुरू की गई है, उनमें तिरुपति, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), कोझिकोड, त्रिशूर (केरल), नागपुर और अहमदनगर (महाराष्ट्र) भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस-प्लस Speed पर असीमित डाटा का बेनिफिट लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर में आमंत्रित किया जाएगा। इस नवीनतम घोषणा के साथ, Jio की 5G सेवाएं अब 85 शहरों में लाइव हो गई हैं।

    85 शहरों में Jio की 5G सेवाएं

    कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 'हमें 4 राज्यों के इन 10 शहरों में Jio True 5G सेवाओं को रोल-आउट करने पर गर्व है। हमने पूरे देश में True 5G की सेवाओं के विस्तार को गति दी है। अब हम तेजी से एक के बाद एक शहर कवर करते जा रहे हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक Jio उपयोगकर्ता Jio के इन बेनिफिट्स आनंद उठाए। नए साल 2023 में ट्रू 5G तकनीक सबको मिले। Jio की ट्रू 5G सेवाओं के लॉन्च के साथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को न केवल बेहतर दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गेमिंग, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, के क्षेत्रों में अनंत विकास के अवसर भी प्राप्त होंगे।'

    ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो

    आपको बता दें कि अब तक जहां-जहां जियो की 5G सर्विस शुरू हुई है, उन शहरों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन 10 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    इतने शहरों में मिल रही है Jio True 5G की सर्विस, चेक करें क्या आपके इलाके में शुरू हुआ नेटवर्क

    Jio ने लॉन्च किया 61 रुपये वाला तगड़ा प्लान, हाई स्पीड 5G के साथ मिलेगा 6GB डाटा