Jio ने भारत में लॉन्च किया पहला गेम कंट्रोलर, मिलेगी 8 घंटे की बैटरी लाइफ, यहां जानें फीचर्स और कीमत
Reliance Jio ने अपना पहला गेमिंग कंट्रोलर लॉन्च कर दिया है। यह कंट्रोलर सभी एंड्रॉयड टैबलेट एंड्रॉयड टीवी और अन्य उपकरणों के साथ काम करता है।जियो के इस कंट्रोलर को आप 3499 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने सोमवार को भारत में गेम कंट्रोलर लॉन्च कर दिया। Jio गेम कंट्रोलर एंड्रॉयड टैबलेट, एंड्रॉयड TV, एंड्रॉयड और Jio STB (सेट-टॉप बॉक्स) सहित कई उपकरणों के साथ संगत है। Jio की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Jio गेम कंट्रोलर में 20 बटन होते हैं, जिसमें दो ट्रिगर और आठ डायरेक्शन एरो बटन होते हैं।
भारत में जियो गेम कंट्रोलर की कीमत
जियो का 'जियो गेम कंट्रोलर' भारत में 3,499 रुपये में उपलब्ध है। Jio रिमोट के साथ EMI विकल्प भी दे रहा है जो केवल 164.71 रुपये से शुरू होता है। ये प्रोडक्ट अब यूजर्स के लिए रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
जियो गेम कंट्रोलर स्पेसिफिकेशंस
Jio गेम कंट्रोलर का उपयोग एंड्रॉयड टैबलेट और टीवी के साथ किया जा सकता है। कंपनी ने बेहतरीन अनुभव के लिए इसे जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कंपनी के अनुसार, जियो गेम कंट्रोलर में हैप्टिक कंट्रोल के लिए सपोर्ट के साथ 8 घंटे लंबी बैटरी लाइफ है। जियो गेम कंट्रोलर लो लेटेंसी गेमिंग को भी सपोर्ट करता है, जो किसी भी यूजर के गेमिंग अनुभव शानदार बनाता है। इस प्रोडक्ट में दो वाइब्रेशन रिएक्शन मोटर्स इस्टॉल्ड है। इसके अलावा इसमें दो ददो ट्रिगर और आठ डायरेक्शन एरो बटन होते हैं। बता दें कि यह PlayStation और Xbox के साथ संगत नहीं है। यह लो लेटेंसी कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ v4.1 तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आता है। जियो कंट्रोलर 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज प्रदान करता है।
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो केदारनाथ ट्रेक रूट पर मोबाइल टेलीफोनी सेवा देने वाला देश का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने रविवार को केदारनाथ मंदिर और गौरीकुंड के बीच दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली सेवा का उद्घाटन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।