Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 601 रुपये में 365 दिन के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, सिर्फ पूरी करनी है ये शर्त

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 09:45 AM (IST)

    Jio का कोई ऐसा वाउचर प्लान तलाश रहे हैं जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता हो। तो 601 रुपये में आपकी ये जरूरत पूरी हो सकती है। एक ऐसा प्लान है जिसमें 12 महीने की वैलिडिटी के लिए किसी भी एक्टिव प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा लाभ मिलता है। इसमें शर्त है कि यूजर के पास कम से कम 1.5GB डेटा वाला प्लान होना चाहिए।

    Hero Image
    ये है रिलायंस जियो का किफायती वाउचर प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio Unlimited 5G voucher: रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई ऐसे रिचार्ज प्लान शामिल हैं, जो कॉल, एसएमएस और डेटा ऑफर करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को एक्टिव प्लान के साथ ही एक वाउचर प्लान भी चाहिए होता है। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नया 5G वाउचर प्लान लेकर आई है। जिसे आप एक्टिवेट करवा सकते हैं। इसमें 12 महीने की वैलिडिटी के लिए डेटा लाभ मिलता है। आइए इस प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिलते हैं बेनिफिट्स

    जियो के इस प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा लाभ मिलता है, लेकिन इसके एक्टिवेट कराने के लिए जरूरी है कि यूजर के पास पहले से ही कोई प्रीपेड प्लान है। इसकी कीमत 601 रुपये है। खरीदारों को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध MyJio एप्लिकेशन के जरिये 12 अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर मिलते हैं।

    Jio Unlimited 5G वाउचर डिटेल

    प्लान की अच्छी बात है कि इसमें आप वाउचर को अपने दोस्तों और परिवार को गिफ्ट में भी दे सकते हैं। इस 5G वाउचर को एक्टिव करवाने के लिए पहली शर्त है कि यूजर के पास कोई ऐसा प्लान होना चाहिए। जिसमें कम से कम 1.5जीबी डेटा रोजाना मिलता हो। यह वाउचर उन यूजर्स के लिए एक्टिव नहीं होगा, जो 1 जीबी डेटा प्रतिदिन प्लान चुनते हैं या जिन्होंने जियो का 1,899 रुपये वाला प्लान चुना है।

    किन प्लान के साथ कंपैटिबल

    जियो अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर के साथ कंपैटिबल प्लान की बात करें तो इसका लाभ 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये, 899 रुपये और कुछ दूसरे रिचार्ज प्लान के साथ आसानी से लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Realme 14 Pro 5G Series को जनवरी में किया जाएगा भारत में लॉन्च, इन फीचर्स के साथ आएंगे फोन्स

    जियो को लगा झटका

    टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर तक पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा 1.65 करोड़ ग्राहक टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के कम हुए हैं। वहीं, भारती एयरटेल के 36 लाख और वोडाफोन आइडिया के 68 लाख ग्राहक घटे हैं। बता दें, अक्टूबर में जियो का सब्सक्राइबर बेस्ड 46 करोड़ रह गया है। जहां सभी कंपनियों के ग्राहक घटे हैं, तो बीएसएनएल को इस अवधि में जबरदस्त फायदा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- महंगे प्लान का दिखा असर, प्राइवेट कंपनियों के 2.7 करोड़ ग्राहक 4 महीने में घटे, BSNL को हुआ फायदा