Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को फ्री रहेगा Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन, यूजर को करना होगा बस ये काम

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    रिलायंस जियो हॉटस्टार 15 अगस्त को सभी यूजर्स के लिए फ्री रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो हॉटस्टार यूजर्स को यह तोहफा मिला है। यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के 15 अगस्त को रात 12 बजे तक फ्री में कंटेंट देख सकते हैं। जियो हॉटस्टार पर देशभक्ति से भरपूर वेबसीरीज सलाकार भी फ्री में उपलब्ध है।

    Hero Image
    15 अगस्त को फ्री रहेगा Jio Hotstar

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त के मौके पर रिलायंस का ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Hotstar सभी यूजर्स के लिए फ्री रहेगा। जियो हॉटस्टार यूजर्स को यह तोहफा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिला है। इसका लाभ उठाते हुए यूजर्स फ्री में कंटेंट देख सकते हैं। 15 अगस्त के दिन जियो हॉटस्टार पर सभी कंटेंट यूजर्स फ्री में देख पाएंगे। यहां हम आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को फ्री रहेगा Jio Hotstar

    Jio Hotstar ने यूजर्स की बल्ले-बल्ले कर दी है। कंपनी ने एलान किया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट फ्री में देख सकते हैं। जियो हॉटस्टार इस ऑफर को अपनी वेबसाइट और ऐप पर Proud Indian Proudly Free टैगलाइन के साथ टीज करना शुरू कर दिया है। इस बैनर पर फ्री लिखा हुआ है। यानी अगर आपके जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया है, तो भी आप 15 अगस्त को प्रीमियम कंटेंट फ्री में देख सकते हैं।

    इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जियो हॉटस्टार यूजर्स को मोबाइल ऐप या वेबसाइट में लॉगइन करना होगा। जियो पर हाल ही में देशभक्ति से भरपूर वेबसीरीज 'सलाकार' रिलीज हुई है। पाकिस्तान में भारतीय स्पाई पर आधारित इस वेब सीरीज को फ्री में देख सकते हैं।

    जियो हॉटस्टार के इस ऑफर का मजा लेने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। फ्री एक्सेस के लिए यूजर्स को डिवाइस में लॉगइन करने की जरूरत होगी और वे 15 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री एक्सेस कर पाएंगे। अगर 15 अगस्त के बाद आपको प्रीमियम कंटेंट के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

    यह भी पढ़ें- Jio का सबसे सस्ता 365 दिन वाला प्लान: सिर्फ 276 रुपये मंथली खर्च पर डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग