टेंशन गॉन, फिर से हो रहा IPL ऑन: Jio के इन प्लान्स के साथ तो JioHotstar होगा फ्री में ऑन!
फिर से 17 मई को आईपीएल मैच शुरू होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच का फ्री में मजा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे। इन प्लान्स में आपको फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। खास बात यह है कि इसमें एक प्लान की कीमत तो सिर्फ 100 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 फिर से 17 मई को शुरू होने वाला है, जिससे क्रिकेट का रोमांच फिर से वापस आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा-पार मुद्दों के बाद 9 मई को टूर्नामेंट को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया था, लेकिन अब बीसीसीआई ने कंफर्म कर दिया है कि बाकी मैच छह भारतीय शहरों बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे। जबकि ग्रैंड फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच का फ्री में मजा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जिसमें आपको फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। चलिए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Jio के फ्री JioHotstar वाले प्लान
- 100 रुपये वाला ऐड-ऑन प्लान
अगर आप पहले से ही Jio का कोई बड़ा या मंथली प्रीपेड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको बस डेटा और IPL स्ट्रीमिंग एक्सेस की जरूरत है, तो यह ऐड-ऑन सबसे सस्ता ऑप्शन हो सकता है। इस 100 रुपये वाले प्लान में आपको पूरे 90 दिनों के लिए Jio Hotstar एक्सेस के साथ 5GB डेटा टॉप-अप भी मिलने वाला है।
हालांकि इस प्लान में वॉयस या SMS बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं। यह सिर्फ IPL स्ट्रीमिंग के लिए पेश किया गया प्लान है। यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जिन्हें अपने प्राइमरी प्लान को चेंज किए बिना IPL मैच का मजा लेना है।
- 195 रुपये वाला प्लान
जियो ने यह 195 रुपये वाला प्लान खास तौर पर IPL फैंस के लिए बनाया है। यह प्लान आपको 15GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रहा है और इसमें 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री एक्सेस मिलने वाला है। इस प्लान में भी कोई कॉल या SMS बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं, लेकिन ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- 949 रुपये वाला प्लान
जो यूजर्स IPL का मजा लेने के साथ डेटा और कई अन्य बेनिफिट्स भी चाहते हैं उनके लिए 949 रुपये का ये प्लान सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जिसमें डेटा, वॉयस और मनोरंजन के लिए कई बेनिफिट्स मिलते हैं। 949 रुपये वाले प्लान में आपको रोजाना 2GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है।
साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दे रहा है, ये सभी बेनिफिट्स 84 दिनों के लिए वेलिड हैं। इस प्लान में फ्री JioHotstar एक्सेस और JioCloud स्टोरेज भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Jio का 200 दिन कॉलिंग और डेली 2.5 GB डेटा वाला सस्ता प्लान: 304 रुपये पड़ता है मंथली खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।