Move to Jagran APP

Jio Fiber Broadband Plan को मिली मात, ये कंपनी Rs 499 में दे रही 200Mbps स्पीड और फ्री केबल

Jio Fiber Broadband Plan के 5 सितम्बर को आधिकारिक रूप से लॉन्च होने से पहले ही Asianet ब्रॉडबैंड Rs 499 के प्लान जानें कितना डाटा ऑफर कर रही है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 19 Aug 2019 04:50 PM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 10:55 AM (IST)
Jio Fiber Broadband Plan को मिली मात, ये कंपनी Rs 499 में दे रही 200Mbps स्पीड और फ्री केबल
Jio Fiber Broadband Plan को मिली मात, ये कंपनी Rs 499 में दे रही 200Mbps स्पीड और फ्री केबल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio Fiber Broadband Plan के लिए अब ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना होगा। इसके बजाकर में आने से पहले ही अन्य ब्रॉडबैंड कंपनियों ने बेहतर प्लान ऑफर करने शुरू कर दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, Asianet ब्रॉडबैंड Rs 499 के प्लान में 200Mbps स्पीड ऑफर कर रही है। Asianet अपने उपभोक्ताओं को 3 ब्रॉडबैंड प्लान्स का विकल्प दे रही है। इसमें Rs 1,499, Rs 2,499 और Rs 2,999 के प्लान सम्मिलित हैं। खास बात यह है की कंपनी, इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स में 200Mbps की स्पीड दे रही है। Rs 1499 का प्लान 2 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, Rs 2499 का प्लान 4 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा। ये प्लान्स Jio की अब तक ही ऑफरिंग से तो साफ तौर से बेहतर कहे जा सकते हैं। जानते हैं डिटेल्स:

loksabha election banner

Asianet का Rs 2999 का लॉन्ग-टर्म प्लान 200Mbps स्पीड और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कुल मिलाकर 1200GB की FUP सीमा है। इसका मतलब है की इस प्लान में 200GB की मासिक सीमा है। इस प्लान में FUP अनलिमिटेड डाटा 2Mbps की स्पीड पर मिलता है। इसका मतलब सीमा खत्म होने के बाद भी आपको 2Mbps की स्पीड पर डाटा मिलेगा। टेलीकॉम टॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर, आपको 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान में 200GB FUB प्रति महीना Rs 499 की कीमत में मिल रहा है।

Jio Fiber Broadband Plan Effect: Rs 1499 के ब्रॉडबैंड प्लान में उपभोक्ताओं को 1000GB FUP सीमा के साथ 2 महीने यानि की 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब यूजर्स को इस प्लान में 500GB प्रति महीना मिलेगा। Rs 2499 के प्लान में 300GB FUP सीमा प्रति महीना मिलती है। यह प्लान 4 महीने की वैलिडिटी के सतह आता है। इसका मतलब इसमें कुल 1200GB सीमा मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ फ्री केबल टीवी सेवा भी देती है। कंपनी इस बारे में जल्द ही अधिक जानकारी उपलब्ध करवाएगी। हाल ही में Hathway Broadband ने भी Rs 699 का प्लान पेश किया है। इसमें 100Mbps की स्पीड दी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, Hathway ने 150Mbps के प्लान में बदलाव कर उसकी कीमत Rs 1499 प्रति महीना कर दी है। यह कदम Reliance JioGigaFiber या Jio Fiber के आने के बाद लिया गया है। Rs 699 के प्लान में यूजर्स को FUP के तहत 1TB डाटा मिलता है। सीमा खत्म होने पर डाटा स्पीड 3Mbps तक रह जाती है। यह प्लान फिलहाल चिनिन्दा शहरों में उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.