Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jio Cinema, Netflix, Prime video से लेकर Hotstar तक, कीमत और बेनेफिट में किसका प्लान है कितना खास

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 16 May 2023 04:08 PM (IST)

    Jio Cinema ने अपना वार्षिक प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 999 रुपये है। आज हम आपको उन सभी OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जो आपको सालाना प्लान देते हैं। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे नाम शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    know what OTT platform to give you best premium plan and other benefits

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टॉप OTT में गिने जाने वाले प्लेटफॉर्म की लिस्ट में Jio Cinema का नाम भी शामिल है। बता दें कि हाल ही में JioCinema ने 999 रुपये की कीमत पर भारत में अपना वार्षिक प्रीमियम प्लान जारी किया है। ये OTT प्लेटफॉर्म पहले ही IPL 2023 के स्ट्रीमिंग राइट्स लेकर हजारों यूजर्स को जोड़ने में सफल रहा है। अब, JioCinema प्रीमियम प्लान नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये प्लेटफॉर्म भले एक दूसरे से अलग हैं, लेकिन इनका उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है। यहां भारत में तीन प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    कितनी हैं प्लेटफॉर्म की कीमतें

    सबसे पहले JioCinema Premium की बात करें तो यह एक सालाना प्लान देता है, जिसकी कीमत 12 महीनों के लिए 999 रुपये है। वहीं नेटफ्लिक्स कोई एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं देता है। इसकी मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये है, बेसिक मासिक योजना की कीमत 199 रुपये है, स्टैंडर्ड मासिक प्लान आपको 499 रुपये और प्रीमियम मासिक योजना की कीमत आपको 649 रुपये होगी।

    वहीं डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम 1,499 रुपये प्रति वर्ष और सुपर प्लान की कीमत 12 महीने के लिए 899 रुपये है। अगर अमेजन प्राइम वीडियो की बात करें तो इसके मासिक प्लान की कीमत 299 रुपये है, जबकि सालाना योजना की कीमत 1,499 रुपये है।

    मिलते हैं ये फायदे

    JioCinema Premium प्लान यूजर्स को स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी और अन्य सभी उपकरणों पर कंटेंट स्ट्रीम करने की अनुमति देगा। यूजर्स एक साथ 4 डिवाइसेज पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। यह 4K रिजॉल्यूशन तक की पेशकश करेगा।

    जैसा कि हम बता चुके है कि नेटफ्लिक्स सालाना प्लान के बजाय मासिक प्लान देता है। भारत में अलग-अलग प्लान है, जिसमें मोबाइल-ओनली प्लान केवल स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है, वह भी एक समय में एक स्क्रीन पर काम करता है।

    बेसिक प्लान यूजर्स को सभी उपकरणों पर स्ट्रीम करने की अनुमति देता है लेकिन वह भी एक समय में एक डिवाइस पर काम करता है। ये प्लान एचडी रेजोल्यूशन में कंटेंट ऑफर करते हैं। प्रीमियम प्लान की बात करें तो यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन तक एक साथ 4 डिवाइस पर स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है।

    अमेजन प्राइम वीडियो वार्षिक योजना जिसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है, यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन तक एक साथ 3 डिवाइस तक स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। वहीं 299 रुपये की योजना एसडी रिजॉल्यूशन देती है।

    Disney+ Hotstar Premium प्लान यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन तक एक साथ 4 डिवाइस पर स्ट्रीम करने देता है। वहीं दूसरा 899 रुपये वाला प्लान 1080p रिजॉल्यूशन देता है और इसमें एक साथ 2 उपकरणों पर स्ट्रीमिंग की अनुमति मिलती है।

    मिलते हैं ये कंटेंट

    JioCinema Premium ने भारत में प्रमुख रूप से चल रहे IPL 2023 के मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग के कारण ऑडियंस की संख्या में वृद्धि की है। अब यह HBO ओरिजिनल जैसे गेम ऑफ थ्रोन्स, द लास्ट ऑफ अस, हाउस ऑफ ड्रैगन के साथ-साथ हैरी पॉटर सीरीज, द डार्क नाइट ट्रिलॉजी, बैटमैन वर्सेस सुपरमैन और जस्टिस लीग सहित वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो के कंटेंट को देखने देंगे।

    HBO ओरिजिनल और आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग को हटाने के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार की UPS मार्वल फिल्में और सीरीज हैं। आप वैंडविजन, लोकी, मून नाइट, द फाल्कन और विंटर सोल्जर सहित सभी मार्वल सीरीज देख सकते हैं। इसके साथ ही थोर रग्नारोक, एवेंजर एंडगेम जैसी और भी फिल्में डिज्नी + होस्टार पर देख सकते हैं।

    नेटफ्लिक्स के पास ढेरों ऑरिजिनल कंटेंट, डॉक्युमेंट्री, स्टैंड-अप कॉमेडी शो और रियलिटी शो हैं। नेटफ्लिक्स पर विशेष रूप से उपलब्ध कुछ टॉप फिल्मों और सीरीज में मनी हाइस्ट, द स्ट्रेंजर थिंग्स, बुधवार, डोन्ट लुक अप, शी, डेमर और बहुत कुछ शामिल हैं।

    वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन, मेड इन हेवन, फर्जी, Citadel जैसे कंटेंट मिलते हैं। इसके अलावा, जब आप अमेजन प्राइम मेंबरशिप खरीदते हैं, तो आपको अमेजन म्यूजिक, किंडल और अन्य प्राइम बेनिफिट्स जैसे कि अमेजन पर बिक्री के लिए जल्दी एक्सेस, मुफ्त शिपिंग और इसी तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।