Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio बना दिल्ली-NCR को कवर करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर, इन लोकेशन पर मिल रही है True 5G सर्विस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 02:18 PM (IST)

    जानकारी मिली है कि Jio अब दिल्ली-NCR में True-5G सेवाएं देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। इसमें दिल्ली गुरुग्राम नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद और कई अन्य प्रमुख लोकेशन शामिल हैं।कंपनी ने बताया कि भारतीय को True 5G देने के लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं

    Hero Image
    Reliance Jio True 5G become first to cover Delhi NCR

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और अन्य प्रमुख लोकेशन सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में True-5G सेवाएं देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। Jio हाई स्पीड से सबसे एडवांस True-5G नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है, जो अब इस भारत के प्रमुख हिस्सों को कवर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR के इन इलाकों में मिलेगी सेवा

    कंपनी की रिलीज के मुताबिक उसके नेटवर्क सिगनल दिल्ली-एनसीआर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों और क्षेत्रों में मिलने लगेंगे। अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर जियो True-5G नेटवर्क उपलब्ध होगा।

    इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए Jio के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी की है कि राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात है। जियो अपनी True 5G सर्विस का तेजी से विस्तार कर रहा है और इस क्षेत्र में के एक बड़े हिस्से में इसे पहले ही रोल आउट किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें -जल्द दस्तक दे सकता है MIUI 14, होगा Xiaomi का सबसे लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम

    दिल्ली-NCR में 5G सेवाएं देने वाला पहला ऑपरेटर

    बता दें कि True 5G सेवाओं के साथ पूरे दिल्ली-NCR क्षेत्र में मौजूद रहने वाला यह एकमात्र ऑपरेटर है। हर भारतीय को True 5G देने के लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, क्योंकि इस तकनीक की परिवर्तनकारी शक्ति हर नागरिक को के जीवन में बदलाव ला सकती है।

    दिल्ली-एनसीआर में लाखों Jio यूजर्स पहले से ही Jio वेलकम ऑफर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें वे बिना कोई अतिरिक्त लागत के 1 Gbps + स्पीड तक असीमित डेटा का लाभ ले सकते हैं। यह 4G नेटवर्क पर जीरो डिपेंडेंसी के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर के कारण संभव है, जो 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड और कैरियर एग्रीगेशन में 5G स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा मिश्रण है। यह यह एडवांस तकनीक का उपयोग करके इन 5G फ्रिक्वेंसी को एक मजबूत "डेटा हाईवे" से जोड़ता है।

    यह भी पढ़ें - Moto X40 में होगा स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोससर, जल्द हो सकता है लॉन्च, यहां जानें डिटेल