Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडियाटेक ने Jio के साथ लॉन्च किया BGMI टूर्नामेंट, जीतने वाले को मिलेगा 12.5 लाख का कैश प्राइज, ऐसे करें रजिस्टर

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 11:51 AM (IST)

    io और MediaTek ने अपने ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का दूसरा वर्जन गेमिंग मास्टर्स 2.0 लॉन्च किया है जिसमें PUBG मोबाइल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का ...और पढ़ें

    Hero Image
    ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| Jio और MediaTek ने अपने ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का दूसरा वर्जन 'गेमिंग मास्टर्स 2.0' लॉन्च किया है, जिसमें PUBG मोबाइल, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का भारतीय संस्करण होगा। इस गेम दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन (Krafton) पब्लिश किया है, और PUBG स्टूडियो ने इसे डेवलप किया है। इस गेम में सबसे खुश करने वाली बात ये हैं कि ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में 12.5 लाख रुपये का प्राइज पूल होगा। और जो भाग लेने के इच्छुक हैं वे अभी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गेमिंग मास्टर्स 2.0' के लिए कैसे करें रजिस्टर

    'गेमिंग मास्टर्स 2.0' के लिए रजिस्टर शुरू हो गए हैं और इच्छुक लोग https://play.jiogames.com पर रजिस्टर कर सकते हैं। Jio और नॉन-Jio दोनों यूजर्स इसमें पार्ट ले सकते हैं और कोई पार्टिसिपेशन फीस नहीं है।

    आधिकारिक मंच पर दी गई डिटेल्स के अनुसार, ऑफिशियल प्लेटफॉर्म 'गेमिंग मास्टर्स 2.0' टूर्नामेंट तीन महीने तक चलेगा। यह 23 नवंबर से शुरू होगा और 10 जनवरी को समाप्त होगा। क्वालीफायर 1 23 नवंबर से शुरू होगा और 27 नवंबर तक चलेगा। इसी तरह, क्वालिफायर 2 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक, क्वालिफायर 3 7 दिसंबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा। 11 और क्वालिफायर 4 का आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा। क्वालिफायर के बाद 'रोड टू फिनाले' 21 दिसंबर से शुरू होगा।

    जो लोग टूर्नामेंट देखना चाहते हैं, उनके लिए Jio, JioGames Watch, JioTV HD Esports Channel, Facebook और JioGames YouTube चैनल पर मैचों को स्ट्रीम करेगा।

    हाल ही में, BGMI डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने घोषणा की कि भारत के प्लेयर्स Asian Games 2022 में ई-स्पोर्ट्स मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाई करने में सक्षम होंगे जो चीन के Hangzhou में 10 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाले हैं। इस आयोजन में League of Legends, Arena of Valor, EA Sports FIFA, DOTA 2, Hearthstone, Street Fighter V, and Dream Three Kingdoms 2 जैसे गेम्स भी शामिल हैं।