Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio, Airtel और Vi के 3 महीने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दिनभर करना बातें!

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:06 AM (IST)

    अगर आप भी जियो एयरटेल या Vi में से किसी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। हालांकि इन प्लान्स में आपको कोई भी डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी। चलिए इन सभी प्लान्स पर एक नजर डालते हैं

    Hero Image
    जियो, एयरटेल और Vi के ये प्लान्स तीन महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म कर देंगे।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी Jio, Airtel या Vi का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, हाल ही में ट्राई ने सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को सिर्फ और सिर्फ कॉलिंग वाले खास प्लान्स पेश करने के लिए कहा था, यानी इन प्लान्स के साथ आपको कोई भी डेटा नहीं मिलता है। डेटा न होने की वजह से इन प्लान्स की कीमत काफी ज्यादा कम है। हालांकि इन प्लान्स के साथ आपकी तीन महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है। कुछ प्लान्स तो ऐसे भी हैं जिसमें रोजाना सिर्फ 5 रुपये का खर्च आता है और आप अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। आइए इन 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो, एयरटेल, वीआई के प्लान्स डिटेल्स के बारे में जानते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान

    सबसे पहले बात करें देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो की तो ये आपको सिर्फ 448 रुपये में एक जबरदस्त प्लान ऑफर कर रही है जिसमें आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी देखने को मिल रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100-200 नहीं बल्कि 1000 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। यही नहीं इस प्लान में आपको JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। आपको बता दें कि इस प्लान की कॉस्ट 5 रुपये पर-डे पड़ती है।

    Airtel का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान

    जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल भी 469 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान ऑफर कर रहा है लेकिन ये जियो के मुकाबले थोड़ा महंगा है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग तो दे रहा है लेकिन इसमें आपको जियो के मुकाबले 100 SMS कम यानी सिर्फ 900 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। हालांकि जियो की तरह इस प्लान में भी कोई डेटा की सुविधा नहीं मिलती। देखा जाए तो इस प्लान की पर डे कॉस्ट 5.58 रुपये रोजाना पड़ती है। इस हिसाब से तो ये प्लान भी बुरा नहीं है।

    Vi का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान

    जियो और एयरटेल की तरह VI भी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। दरअसल, इस प्लान की कीमत 470 रुपये है जिसमें आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आप अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल पर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। साथ ही, इस प्लान में आपको 900 SMS की सुविधा मिलेगी जो जियो के मुकाबले कम है। देखा जाए तो इस प्लान की पर-डे कॉस्ट 6 रुपये से कम पड़ती है जो इसे भी एक बेस्ट प्लान बना देता है।

    यह भी पढ़ें : Airtel का सस्ता प्रीपेड प्लान जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वो भी 200 रुपये से कम में