Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jio का 84 नहीं 98 दिन वाला सस्ता प्लान: रोजाना 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    जियो अपने यूजर्स के लिए 999 रुपये का एक शानदार प्लान पेश कर रहा है जिसमें 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही इसमें JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है। जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का एक्सेस भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    Jio का 84 नहीं 98 दिन वाला सस्ता प्लान: रोजाना 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और एक तीन महीने से भी ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं? तो जियो एक शानदार प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें टेलीकॉम कंपनी न सिर्फ 98 दिन की वैलिडिटी दे रही है बल्कि इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा भी मिलने वाला है। साथ ही इस प्लान में आपको फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाला है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है। चलिए जानते हैं कि इस प्लान में क्या क्या खास मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो का 999 रुपये वाला प्लान

    दरअसल जियो के इस शानदार प्लान की कीमत 999 रुपये है जिसमें कंपनी रोजाना 2GB डेटा दे रही है, यानी हैवी डेटा यूजर्स के लिए तो यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलने वाली है जो इसे और भी खास बना देता है। यह प्लान रोजाना 100SMS भेजने की सुविधा भी दे रहा है।      

    खास OTT बेनिफिट्स भी मिलेंगे

    इसके अलावा इस प्लान में कंपनी खास OTT बेनिफिट्स भी दे रही है जहां आप JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिनों के लिए फ्री में ले सकते हैं। प्लान में जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है। अगर आप एक ऐसे इलाके में रहते हैं जहां जियो का 5G नेटवर्क मिल रहा है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी मजा ले सकते हैं।

    899 रुपये वाला प्लान भी बेस्ट

    हालांकि अगर आप थोड़े पैसे बचाना चाहते हैं तो जियो का 899 रुपये वाला प्लान भी एक बेस्ट ऑप्शन है लेकिन इसमें आपको 98 नहीं बल्कि 90 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। हालांकि इस प्लान के बाकि सभी बेनिफिट्स 999 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं लेकिन यह प्लान 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: आधार कार्ड फर्जी है या नहीं घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं पता, बेहद आसान है तरीका