जागरण प्ले ने किया बढ़ते ई-स्पोर्ट्स के महत्व को उजागर
जागरण न्यू मीडिया ने ऑनलाइन गेमिंग को एक नया आयाम देने के लिए पहली बार ई-स्पोर्ट्स कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल टूर्नामेंट 2022 का सफल आयोजन किया। दो चरणों में खेले गए इस टूर्नामेंट में 570 टीमों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट का पूल प्राइज़ 20 लाख रुपए था।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जागरण न्यू मीडिया के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले ने पहली बार ई-स्पोर्ट्स कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल टूर्नामेंट 2022 का सफल आयोजन किया। यह टूर्नामेंट दो चरणों में खेला गया, जहां 570 से ज़्यादा टीमों के 3000 से ज़्यादा खिलाड़ी शीर्ष 8 टीमों में जगह बनाने के लिए जबरदस्त संघर्ष करती हुई दिखीं। ग्रैंड फिनाले में इन 8 टीमों को उनके प्रदर्शन के मुताबिक कैश प्राइज़ से सम्मानित किया गया। ये टीमें थी- गॉडलाइक ई-स्पोर्ट्स, एनिग्मा गेमिंग, रेवेनेंट ई-स्पोर्ट्स, एनएस ऑफिशियल, टी2पी इनफेक्टिव, ट्राईहार्ड्स, टीम विटैलिटी और मेमोरिया।
जागरण प्ले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में गॉडलाइक ई-स्पोर्ट्स सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरी और पहला स्थान प्राप्त करते हुए 10 लाख रुपए इनाम के रूप में जीता। इस टीम ने शुरू से लेकर अंत तक अपनी प्रबल दावेदारी पेश की थी। इस टूर्नामेंट का पूल प्राइज़ 20 लाख रुपए था।
इस टूर्नामेंट को जागरण प्ले की वेबसाइट, जागरण प्ले के फेसबुक पेज और जागरण प्ले के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया। इस टूर्नामेंट को लेकर प्यार हर तरफ से देखने को मिला। दर्शकों ने मैच देखकर अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट किया, और साथ ही साथ 2 लाख रुपए तक का गिवअवे अपने घर ले गए। 75 घंटों से ज़्यादा की लाइव स्ट्रीम, 5 हजार से ज़्यादा की कॉन्करेंट व्यूअर ट्रैक्शन और 70मिलियन से ज़्यादा के वीडियो व्यू इस टूर्नामेंट की सफलता की कहानी बयां करते हैं। टूर्नामेंट ने सफलतापूर्वक 200+ मिलियन से अधिक की रीच हासिल की।
जागरण प्ले ई-स्पोर्ट्स के पहले संस्करण में खिलाड़ियों और दर्शकों ने काफी रुचि दिखाई, जो इस बात को साबित करता है कि भारत में ई-स्पोर्ट्स का भविष्य शानदार है। बता दें कि जागरण प्ले हर तरह के ऑनलाइन गेम के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। इस साल इन्होंने बेटवे, मीडियाटेक, प्लेटोनिया ई-स्पोर्ट्स, रेडियो सिटी और रूटर के सहयोग से ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की शुरुआत करके बढ़ते ई-स्पोर्ट्स के महत्व को उजागर किया है।
जागरण प्ले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के माध्यम से भारत में दर्शकों का एक नया वर्ग देखने को मिला। ये दर्शक मिलियन्स में थे, जो यह बताता है कि टूर्नामेंट अपने हर क्षेत्र में यानी गेमप्ले से लेकर प्रोडक्शन और एग्जीक्यूशन तक बेहतर रहा। इस टूर्नामेंट में दर्शकों ने एक उम्मीद दी है कि वो आगे भी जागरण प्ले के ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को प्यार और उत्साह देंगे।
लेखक - शक्ति सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।