Move to Jagran APP

Jagran Play Esports Tournament 2022 पहले मैंच में Godlike के प्लेयर्स ने दिखाया पूरा जोर, लिस्ट में सबसे आगे

Jagran Play Esports Tournament 2022 का पहला मैच 1 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला गया। यह मैच इन्वाइटेड क्वालीफायर के ग्रुप A की टीमों के बीच हुआ था। जिसमें Godlike की टीम ने जीत हासिल की और 27 पॉइंट्स के साथ ये पहले स्थान पर पहुंच गए है।

By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyPublished: Mon, 03 Oct 2022 09:15 AM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 09:16 AM (IST)
Jagran Play Esports Tournament 2022 का पहला मैच हुआ पूरा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले (Jagran Play) पर इस समय सबसे बड़ा Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 खेला जा रहा हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 1 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला गया। यह मैच इन्वाइटेड क्वालीफायर के ग्रुप ए की टीमों के बीच शाम 4 बजे से खेला गया। ये टीम हैं - Godlike, NS - Official, MOD - Osiris और Pixel।

loksabha election banner

Godlike के खिलाड़ी TrunKs इस मैच में MPV ऑफ दी डे रहे। इन्होंने कुल 162 किल्स किए। इस टूर्नामेंट के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर betwayऔर पावर्ड बाय स्पॉन्सर MediaTek है और रेडियो पार्टनर Radio City है। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 20 लाख रुपए है|

रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक क्लिक करें - https://www.esports.jagranplay.com/

27 पॉइंट्स के साथ Godlike पहले स्थान पर

बीते दिन Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 की शुरुआत धमाकेदार हुई। इन्वाइटेड क्वालीफायर के ग्रुप एक की टीमों ने अपने पहले मैच में पूरा दमखम दिखाया। मैच बहुत ही रोमांचक रहा और टीम खुद को आगे रखने के लिए लगातार संघर्ष करती रहीं। मैच के दौरान ऐसे कई मौके आए, जो देखने वालों के लिए बेस्ट मोमेंट रहा। इस टूर्नामेंट की कमेंट्री कास्टर AURO GAMING और MONISH NAIK ने की।

बात करें स्कोर की तो 9 जीत और 27 पॉइंट्स के साथ Godlike पहले स्थान पर रही। जबकि 5 जीत और 15 पॉइंट्स के साथ NS - Official दूसरे स्थान पर रही। MOD - Osiris और Pixel 2-2 जीत और 6-6 पॉइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रही।

ग्रुप B की टीमों के बीच अगला मैच

Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 में इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीमों को चार ग्रुप A, B, C, D में बांटा गया है, जिसमें कुल 16 टीमें है। इस टूर्नामेंट दूसरा मैच ग्रुप B की टीमों Vitality, T2P - Infective, Menaces और Anthem के बीच रविवार 2 अक्टूबर शाम 4 बजे से खेला जाएगा। ये सभी टीमें Call of Duty Mobile गेम पर 9 अक्टूबर तक अपना जौहर दिखाएंगी और जीत के लिए संघर्ष करेंगी। जो जितना मैच जीतेगा, वो अगले मैच के लिए क्वालीफाई करेगा। आप इस रोमांचक मैच को जागरण प्ले की वेबसाइट, जागरण प्ले के फेसबुक पेज और जागरण प्ले के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ओपन क्वालीफायर के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन

ओपन क्वालीफायर ग्रुप की टीमें 11 से 16 अक्टूबर तक Call of Duty Mobile गेम पर अपना दमखम दिखाएंगी। गेमर्स इस ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए अपनी टीमें तैयार कर रही हैं। आप भी इस ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं और टीम तैयार कर सकते हैं। 6 खिलाड़ियों की एक टीम है। इसलिए https://www.esports.jagranplay.com/ पर विजिट करें और फ्री में रजिस्टर करें। इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल्स 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगा।

इसके अलावा अपना पसंदीदा ई- स्पोर्ट्स गेम को प्रेडिक्ट करने के लिए Betway ऐप डाउनलोड करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.