Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Play Esports Tournament 2022 में टीम Vitality का दिखा जलवा, 18 जीत के साथ कुल 54 पॉइंट्स अर्जित किए

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 12:48 PM (IST)

    6 अक्टूबर को Jagran Play Esports Tournament 2022 का छठा दिन पूरा हो गया। इस दिन का छठा मैच ग्रुप बी की टीम MENACES Vitality T2P infective और Anthem के बीच खेला गया। टीम Vitality में 18 जीत के साथ कुल 54 पॉइंट्स हासिल किए।

    Hero Image
    Jagran Play Esports Tournament 2022: यहां देखें छठे दिन के हाइलाइट्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Call of Duty Mobile गेम के दीवाने हैं और आप इस गेम को खेलकर भारी ईनाम जीतना चाहते हैं, तो आप Jagran Play Esports Tournament 2022 में जरूर हिस्सा लीजिए। बता दें कि इस समय जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले (Jagran Play) पर सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 20 लाख रुपए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक क्लिक करें - https://www.esports.jagranplay.com/

    टीम Vitality का दिखा जलवा

    इस टूर्नामेंट में इन्वाइटेड क्वालीफायर ग्रुप का छठा मैच ग्रुप बी की टीम MENACES, Vitality, T2P infective और Anthem के बीच गुरुवार शाम 4 बजे से मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम Vitality ने 18 जीत के साथ कुल 54 पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं, ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए T2P infective दूसरे स्थान पर रही। इसने 12 जीत के साथ कुल 36 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं, Anthem ने कुल 18 पॉइंट्स के साथ 12 मैच जीते। हालांकि, NS Official की स्थिति बहुत ही खराब रही। उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता, जिसकी वजह से उनका पॉइंट्स भी जीरो रहा। अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से Vitality और T2P infective अगले मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    MVP ऑफ दी डे किस खिलाड़ी को मिला

    Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 में नंबर ऑफ 4 MVP के साथ Vitality के खिलाड़ी Sams ने MVP ऑफ दी डे का खिताब जीता। इन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के कास्टर्स AURO GAMING और MONISH NAIK हैं। इस टूर्नामेंट का पावर्ड बाय स्पॉन्सर MediaTek हैं और रेडियो पार्टनर Radio City है।

    ग्रुप सी की टीम के बीच अगला मैच

    इस टूर्नामेंट का अगला मैच आप आज यानी 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे से देख सकते हैं। यह मैच ग्रुप सी की टीम mutants, Enigma, Team Integrity और Memoria के बीच खेला गया। इससे पहले ये सभी टीमें 3 अक्टूबर के दिन भीड़ चुकी हैं। आप इस रोमांचक मैच को जागरण प्ले की वेबसाइट, जागरण प्ले के फेसबुक पेज और जागरण प्ले के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, पहला इन्वाइटेड क्वालीफायर और दूसरा ओपन क्वालीफायर। सबसे पहले इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है, जो 9 अक्टूबर तक चलेगा। इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीमों को चार ग्रुप A, B, C, D में बांटा गया है, जिसमें कुल 16 टीमें है। इसमें 6 खिलाड़ियों की एक टीम है।

    ओपन क्वालीफायर के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन

    अगर आप भी Call of Duty Mobile गेम खेलते हैं और इस बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं, तो जल्द ही ओपन क्वालीफायर ग्रुप के लिए रजिस्टर करें। ओपन क्वालीफायर ग्रुप की टीमों के बीच 11 से 16 अक्टूबर तक मैच खेला जाएगा। गेमर्स इस ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए अपनी टीमें तैयार कर रहे हैं। आप भी इस ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं और टीम तैयार कर सकते हैं।https://www.esports.jagranplay.com/ पर विजिट करें और फ्री में रजिस्टर करें। अगर आप अभी रजिस्टर करते हैं तो CODM पॉइंट्स Giveaway के रूप में 2 लाख रुपए जीत सकते हैं। ओपन क्वालीफायर ग्रुप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है। इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल्स 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner