Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Hitech Awards 2024: टेक और ऑटो के क्षेत्र में किस ब्रांड का है दबदबा? जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 12:58 PM (IST)

    Jagran Hitech Awards को इन क्षेत्रों की उपलब्धियों और सफलताओं का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया था। अपने छठे संस्करण के साथ यह कार्यक्रम एक बार फिर तैयार है जहां टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे। नई-नई टेक्नोलॉजी युवाओं को आकर्षित कर रही है। चाहे बात हो नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन की या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की।

    Hero Image
    टेक और ऑटोमोबाइल दीवानों के लिए लौट रहा Jagran Hitech Awards 2024

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jagran Hitech Awards 2024 का आयोजन 13 दिसंबर, शाम 6 बजे, दिल्ली के Pullman Hotel (Aerocity) में किया जाएगा। यह समारोह उन टेक और ऑटोमोबाइल दीवानों के लिए है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। अब समय है उनकी इस सफलता को पहचान देने का। इस समारोह का टेक पार्टनर MediaTek है और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर Pullman।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Hitech Awards 2024 में श्री हर्ष मल्होत्रा, माननीय केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले और सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार, को आमंत्रित किया गया है। साथ ही टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के कई एक्सपर्ट्स भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के विभिन्न ब्रांड्स, शख्सियतों और इनोवेशन्स को सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं का चुनाव ऑनलाइन वोटिंग और ज्यूरी पैनल के फैसले के आधार पर किया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से बदल रही है, और इसका सीधा असर हमारे लाइफस्टाइल पर पड़ रहा है। इस दृष्टि से आने वाले 20 साल हर किसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। अगर भारत को इसका बेहतर तरीके से लाभ उठाना है, तो रिसर्च और इनोवेशन पर विशेष ध्यान देना होगा।

    Jagran Hitech Awards 2024 के लिए वोटिंग लाइन्स खुल चुकी हैं! 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टेक और ऑटो ब्रांड्स के लिए अभी वोट करें! - https://event.jagran.com/events/hitech-awards/

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner