Jagran HiTech Awards 2024 का हुआ सफल आयोजन, टेक और ऑटोमोबाइल के बेहतरीन उत्पाद और इनोवेशन हुए पुरस्कृत
Jagran HiTech Awards 2024 कार्यक्रम की शुरुआत जागरण न्यू मीडिया के COO गौरव अरोड़ा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा जागरण न्यू मीडिया का कमिटमेंट डिजिटल उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने एक ऐसा मंच बनाया है जो न केवल जानकारी देता है बल्कि नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और सशक्त करता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली के पुलमैन होटल (एरोसिटी) में बीते शुक्रवार को Jagran HiTech Awards 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। यह समारोह टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़े इनोवेटर्स और लीडर्स के लिए था, जिनके बेहतरीन उत्पाद और नए इनोवेशन को पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस साल कार ऑफ द ईयर का खिताब Mahindra Thar Roxx ने जीता, जबकि बाइक ऑफ द ईयर का सम्मान Hero Mavrick 440 को मिला। इसके अलावा, Petr Janeba, Škoda India (Brand Director) को ग्लोबल ऑटो पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में फोन ऑफ द ईयर का पुरस्कार Samsung Galaxy S24 Ultra को मिला, और टेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब Aditya Babbar, Vice President, MX Division, Samsung India को दिया गया। इस कार्यक्रम के टेक पार्टनर MediaTek, पार्टनर LIC, और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर Pullman Hotel हैं। यह इवेंट Rocketship Films द्वारा समर्थित है।
कार्यक्रम की शुरुआत जागरण न्यू मीडिया के COO गौरव अरोड़ा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा, “जागरण न्यू मीडिया का कमिटमेंट डिजिटल उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने एक ऐसा मंच बनाया है जो न केवल जानकारी देता है, बल्कि नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और सशक्त करता है। यह कार्यक्रम उन लोगों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है, जो अपने नवाचार, समर्पण और परिवर्तनकारी प्रभाव से भविष्य को आकार दे रहे हैं।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा“, तकनीकी विकास दोधारी तलवार है। यह आवश्यक भी है और खतरनाक भी। तकनीक ने आज के दौर में इतनी तरक्की कर ली है कि अब ट्रेनें बिना ड्राइवर के चल रही हैं।”
जागरण न्यू मीडिया के एडिटर (टेक्नोलॉजी) कोनार्क त्यागी ने कहा, “Jagran HiTech Awards के छठे संस्करण में आपका स्वागत है। यहां हम उन ट्रेलब्लेजर्स को सम्मानित कर रहे हैं, जो भविष्य को बना रहे हैं और नए गैजेट्स के माध्यम से जीवन को स्मार्ट बना रहे हैं।”
जागरण न्यू मीडिया के एडिटर (ऑटोमोबाइल) नंद कुमार नायर ने कहा, “आपके वर्षों के सहयोग के लिए धन्यवाद। मैं यहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों और इनोवेटर्स को अग्रिम बधाई देता हूं। साथ ही, उन सभी को शुभकामनाएं जो मोबाइल और मोबिलिटी के क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं।”
Jagran HiTech Awards 2024 के प्रमुख विजेता
2024 मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर (2-व्हीलर): Hero MotoCorp
2024 मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर (4-व्हीलर): Hyundai India
2024 ग्लोबल ऑटो पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: Petr Janeba, Škoda India (Brand Director)
2024 ऑटोमोटिव लीडर ऑफ द ईयर: Santosh Iyer, MD & CEO, Mercedes-Benz India
2024 कार ऑफ द ईयर: Mahindra Thar Roxx
2024 फोन ऑफ द ईयर: Samsung Galaxy S24 Ultra
2024 टेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: Aditya Babbar, Vice President, MX Division, Samsung India
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।