Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran HiTech Awards 2024 में टेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब Samsung India के आदित्य बब्बर ने जीता

    Jagran HiTech Awards 2024 कार्यक्रम के दौरान जागरण न्यू मीडिया के एडिटर (टेक्नोलॉजी) कोनार्क त्यागी और एडिटर (ऑटोमोबाइल) नंद कुमार नायर ने टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रहे इनोवेशन और उनके प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। इस इवेंट में टेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब Samsung India के आदित्य बब्बर ने जीता। यह इवेंट रॉकेटशिप फिल्म्स द्वारा समर्थित था।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 16 Dec 2024 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    करीब चार घंटे तक चले इस इवेंट में 50 से अधिक अवार्ड दिए गए।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jagran HiTech Awards 2024 के छठे संस्करण का भव्य आयोजन नई दिल्ली के पुलमैन होटल (एयरोसिटी) में किया गया। यह समारोह टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़े इनोवेटर्स और लीडर्स के लिए था, जिनके बेहतरीन उत्पादों और नए इनोवेशन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जागरण न्यू मीडिया के एडिटर (टेक्नोलॉजी) कोनार्क त्यागी और एडिटर (ऑटोमोबाइल) नंद कुमार नायर ने टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रहे इनोवेशन और उनके प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब चार घंटे तक चले इस इवेंट में 50 से अधिक अवार्ड दिए गए, जो विभिन्न टेक और ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स और पर्सनैलिटीज को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य और भाजपा सांसद राधा मोहन अग्रवाल उपस्थित रहे। इस समारोह के टेक पार्टनर मीडियाटेक, पार्टनर एलआईसी, और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर पुलमैन होटल थे। यह इवेंट रॉकेटशिप फिल्म्स द्वारा समर्थित था।

    Jagran HiTech Awards 2024 में टेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब आदित्य बब्बर, वाइस प्रेसिडेंट, MX Division, Samsung India को प्रदान किया गया। आदित्य बब्बर ने तीन साल से अधिक समय तक सैमसंग मोबाइल में सीनियर डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने सैमसंग मोबाइल में अपने करियर की शुरुआत जनरल मैनेजर के रूप में की थी और सात वर्षों के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाया। वह प्रोडक्ट मार्केटिंग, कॉर्पोरेट ग्रोथ, लीडरशिप और कॉम्पिटिटिव एनालिसिस में विशेषज्ञ हैं।

    वहीं, टेक्नोलॉजी में फोन ऑफ द ईयर का खिताब Samsung Galaxy S24 Ultra को मिला। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रीमियम फोन है, जो यूजर्स की क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है। यह फोन न केवल अपने शानदार डिजाइन के लिए जाना जाता है, बल्कि इसमें इंडस्ट्री लीडिंग AI-सपोर्टेड कैमरा सेटअप भी है। फोन से 10x तक जूम करके भी उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें ली जा सकती हैं। इसके अलावा, इस फोन के साथ 4K रेजोल्यूशन में बेहतरीन वीडियो शूट करना भी संभव है।