Jagran HiTech Awards 2024: इस साल की 'कार ऑफ द ईयर' और 'फोन ऑफ द ईयर' कौन है? जानें आज शाम इवेंट में
Jagran HiTech Awards 2024 इस साल की कार ऑफ द ईयर बाइक ऑफ द ईयर और स्मार्टफोन ऑफ द ईयर कौन से ब्रांड्स बने हैं तो इसका जवाब आपको Jagran HiTech Awards 2024 के छठे संस्करण में मिलेगा। इस समारोह के टेक पार्टनर MediaTek पार्टनर LIC और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर Pullman हैं। यह इवेंट Rocketship Films द्वारा समर्थित है। कार्यक्रम के मुख्य अथिति केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। तेजी से बदलती तकनीक, परिचालन दक्षता में सुधार और मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने वाले सरकारी कार्यक्रम भारत में ऑटो और टेक्नोलॉजी के बाजार को तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं। नई-नई टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence (AI), IoT, और Machine Learning इस इंडस्ट्री को नया आकार दे रही हैं। ग्राहकों की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए हर साल नई कारें, डिवाइस, और इलेक्ट्रॉनिक आइटम लॉन्च किए जा रहे हैं। वहीं, ग्राहकों में इन्हें खरीदने का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
इतने सारे ब्रांड्स के बीच सबसे बेहतरीन कौन सा है, इसकी समीक्षा टेक और ऑटो इंफ्लुएंसर्स करते रहे हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस साल की 'कार ऑफ द ईयर', 'बाइक ऑफ द ईयर' और 'स्मार्टफोन ऑफ द ईयर' कौन से ब्रांड्स बने हैं, तो इसका जवाब आपको Jagran HiTech Awards 2024 के छठे संस्करण में मिलेगा।
Jagran HiTech Awards 2024 का आयोजन 13 दिसंबर, यानी आज शाम 6 बजे, दिल्ली के Pullman Hotel (Aerocity) में होगा। यह समारोह उन टेक और ऑटोमोबाइल इनोवेटर्स के लिए है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में बेहतरीन उत्पाद और नए इनोवेशन दिए हैं। अब समय है उनकी सफलता को पहचानने और सम्मानित करने का। इस समारोह के टेक पार्टनर MediaTek, पार्टनर LIC, और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर Pullman हैं। यह इवेंट Rocketship Films द्वारा समर्थित है।
इस कार्यक्रम में श्री हर्ष मल्होत्रा, माननीय केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले और सड़क, परिवहन, एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार, को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल जगत के कई विशेषज्ञ भी इस इवेंट में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न ब्रांड्स, शख्सियतों, और इनोवेशन्स को सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं का चयन ऑनलाइन वोटिंग और ज्यूरी पैनल के फैसले के आधार पर होगा।
Jagran HiTech Awards 2024 : ऑटो ज्यूरी पैनल
- हनी मुस्तफा (Chief Editor, Flywheel)
- विक्रम गौर (Editor, Motorscribes)
- रचित हिरानी (Co-Founder, MotorOctane)
- बर्ट्रेंड डिसूजा (Automotive Journalist)
- नंद कुमार नायर (Video Head, News & Info, Jagran New Media)
Jagran HiTech Awards 2024 : टेक ज्यूरी पैनल
- गौरव चौधरी (World's Biggest Tech YouTuber - Technical Guruji)
- निशांत पढियार (Editor, Stuff India & What Hi-Fi India)
- निखिल चावला (Founder, The Unbiased Blog)
- तरुण पाठक (Research Director, Counterpoint Research)
- कोनार्क त्यागी (Video Head - Non News & Podcast, Jagran New Media)
Jagran HiTech Awards 2024 के लिए वोटिंग लाइन्स खुल चुकी हैं। 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टेक और ऑटो ब्रांड्स के लिए अभी वोट करें - https://event.jagran.com/events/hitech-awards/
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।