Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jagran HiTech Awards 2021, बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 03:28 PM (IST)

    इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247 नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटेगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें BEST GAMING SMARTPHONE OF THE YEAR भी एक कैटेगरी है आइए जानते हैं इस साल के सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन नॉमिनी के बारे में।

    Hero Image
    यह Jagran Hi-Tech की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर, को 'Jagran HiTech Awards 2021' का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबिलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247, नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटेगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें BEST GAMING SMARTPHONE OF THE YEAR भी एक कैटेगरी है, आइए जानते हैं इस साल के सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन नॉमिनी के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus ROG Phone 5

    आसुस रॉग फोन 5 (Asus ROG Phone 5) एक गेमिंग फोन है, जो ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Asus ROG 5 फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का है जिसका स्क्रीन टाइप Full HD AMOLED है।

    भारतीय बाजार में इसकी कीमत 39,999 रूपये है। इसमें 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है। अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसके 3 रियर कैमरों में से एक 64MP दूसरा 13MP और तीसरा 5MP का है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 24MP का है। Asus ROG Phone 5 में 6000 mAh की Lithium Polymer बैटरी मिलती है।

    OnePlus 9R

    वनप्लस 9आर (OnePlus 9R) बेस्ट क्वालिटी के गेमिंग स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन में 6.55 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन एंड्राइड 11 पर काम करता है। इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 है।

    यह फोन 128GB+8GB RAM, 256GB+8GB RAM, 256GB+12GB RAM मैमोरी में उपलब्ध है। यूजर अपनी जरूरत के अनुसार इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीद सकते हैं। इसकी बैटरी की कैपिसिटी 4500mAh है। वनप्लस 9आर में Carbon Black और Lake Blue दो कलर ऑप्शन आते हैं। इस फोन को 39,999 रूपये में खरीदा जा सकता है।

    Samsung Galaxy S21 Ultra

    सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S21 Ultra) महंगे अच्छे फोन में से एक है। इसमें 6.8 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy S21 Ultra में 12GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 5000 mAH की बैटरी मिलती है। Qualcomm इसका प्रोसेसर ब्रांड है। अगर कैमरे का ज़िक्र किया जाए तो शायद यह हर महंगे से महंगे फोन के कैमरे को मात दे सकता है।

    इसके Quad रियर कैमरे में प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा बाकी तीनो कैमरे लगातार 12MP + 10MP + 10MP के हैं साथ ही इसमें दिया गया फ्रंट कैमरा 40MP का है। आपको इस दमदार फ़ोन को खरीदने के लिए थोड़ी भारी कीमत चुकानी होगी। इसकी कीमत इंडियन मार्किट में 1,05,999 रुपए है।

    Mi 11 Ultra

    Mi 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra) का 6.81 इंच का 2K WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। 12GB और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 69,999 रुपये है। इस फोन में आपको सेरेमिक ब्लैक और सेरेमिक व्हाइट दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। शाओमी का यह फोन Android 11 आधारित है जो MIUI 12 के साथ आता है।

    अगर कैमरे की बात की जाए तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा आता है। जिसमें 50MP का ISOCELL प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दूसरा कैमरा 48MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस के साथ और तीसरा कैमरा 48MP का है जिसके साथ 120x डिजिटल जूम मिलता है। इस फोन में आपको 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    iQOO 7 LEGEND

    आईक्यूओओ 7 लीजेंड ( iQOO 7 LEGEND) वीवो की गेमिंग सीरीज का स्मार्टफोन है। इसमें 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले आता है। यह एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।

    iQOO 7 LEGEND को 8GB RAM+128 इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में Gray, Blue, White और Legend 4 कलर ऑप्शन आते हैं। इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत 33,990 रूपये है।

    अगर आप भी नॉमिनेट किए किसी फोन को यूज कर रहे हैं तो अपने फेवरेट नॉमिनी को वोट करने के लिए या अवॉर्ड और नॉमिनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://event.jagran.com/events/hitech-awards/mobile.html33