Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    5,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कमाल की मिलेगी मजबूती; AI फीचर्स से भी है लैस

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    itel ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Zeno 20 लॉन्च किया है। ये फोन खासकर फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इसकी कीमत सिर्फ 5999 रुपये से शुरू होती है। इसमें IP54 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन ड्रॉप-रेजिस्टेंट डिजाइन और Aivana 2.0 AI वॉयस असिस्टेंट जैसी खूबियां हैं। ये हिंदी कमांड भी समझता है और अमेजन पर 25 अगस्त से मिलेगा।

    Hero Image
    itel Zeno 20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel इंडिया ने गुरुवार को Zeno 20 पेश किया। ये दमदार स्मार्टफोन IP54 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन और AI वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है। कंपनी ने इसे खासकर फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन 25 अगस्त से अमेजन पर एक्सक्लूसिवली मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत 3GB मॉडल पर 250 रुपये का और 4GB मॉडल पर 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    Itel Zeno 20 की कीमत

    itel Zeno 20 दो वेरिएंट में आता है। पहला वेरिएंट 64GB स्टोरेज के साथ 3GB+5GB रैम वाला है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 128GB स्टोरेज और 4GB+8GB रैम वाला है जिसकी कीमत 6,899 रुपये रखी गई है। ये फोन स्टारलिट ब्लैक, स्पेस टाइटेनियम और ऑरोरा ब्लू कलर में उपलब्ध रहेगा और इसके साथ कंपनी ड्रॉप-रेजिस्टेंट कवर भी दे रही है।

    Itel Zeno 20 के स्पेसिफिकेशन्स

    फोन में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 14 गो पर चलता है और इसमें ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर है। कंपनी का दावा है कि Zeno 20 तीन साल तक स्मूद परफॉर्मेंस देने की गारंटी के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा HDR सपोर्ट के साथ है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके ऑडियो को DTS साउंड टेक्नोलॉजी से बेहतर बनाया गया है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    Zeno 20 का सबसे खास फीचर है Aivana 2.0 AI वॉइस असिस्टेंट। ये हिंदी कमांड भी समझ सकता है और इसकी मदद से यूजर ऐप्स ओपन कर सकते हैं, वॉट्सऐप कॉल कर सकते हैं, इमेज डिस्क्राइब कर सकते हैं, मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं और यहां तक कि सोशल मीडिया कैप्शन भी वॉयस कमांड से बना सकते हैं।

    फोन में IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और वाटर स्प्लैश से बचाएगा और कंपनी का '3P प्रॉमिस' इसे डस्ट, वॉटर और ड्रॉप्स से सुरक्षित बनाता है। इसके अलावा इसमें फाइंड माय फोन, लैंडस्केप मोड और डायनामिक बार जैसी खूबियां भी दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें: Redmi के दो नए फोन हुए लॉन्च, 30 हजार से कम में एक सैटेलाइट मैसेजिंग एडिशन भी हुआ पेश