Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel ला रहा स्टाइलिश स्मार्टफोन, 6000 रुपये से कम में होगी एंट्री; कैसी होंगी खूबियां

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:35 AM (IST)

    itel Zeno 10 आईटेल भारतीय मार्केट के लिए एक किफायती स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस फोन को स्टाइलिश डिजाइन एलिमेंट्स के साथ जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसकी अवेलेबिलिटी अमेजन के जरिये कन्फर्म हो गई है। यहां इसकी कीमत को लेकर भी संकेत मिल गया है। इसे कंपनी 6000 रुपये से कम दाम में लेकर आ रही है।

    Hero Image
    कितनी होगी itel Zeno 10 स्मार्टफोन की कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel भारतीय मार्केट के लिए एक नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। itel Zeno 10 के जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर टीज किया जा चुका है। जहां इसको लेकर कुछ जरूरी डिटेल भी मिल गई है। अमेजन से यह भी पता चला है कि फोन को कंपनी किफायती दाम में लेकर आ रही है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन पर होगी बिक्री

    इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिये बिक्री के लिए अवेलेबल करवाया जाएगा। itel Zeno 10 की कीमत 6,000 रुपये से कम होने की पुष्टि की गई है। Amazon माइक्रोसाइट के अनुसार, इसकी कीमत 5,xxx रुपये होगी। माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि हैंडसेट में जेनिथल डिजाइन होगा। इसमें डुअल-कैमरा सेटअप और फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगा। फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह फोन ऑनलाइन एक्सक्लूसिव अवेलेबल होगा। 

    जल्द लॉन्च की उम्मीद

    एक रिपोर्ट से पता चलता है कि itel Zeno 10 एंड्रॉइड 14 OS के साथ आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी। यह बेहद स्टाइलिश पैकेज के साथ आएगा। जहां तक लॉन्च की बात है, itel Zeno 10 को जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है। उम्मीद है कि ब्रांड जल्द ही लॉन्च की तारीख और अधिक जानकारी की पुष्टि करेगा।

    itel A80 भी होगा लॉन्च

    इसके अलावा, ब्रांड भारत में itel A80 को भी लेकर आ रहा है। कथित तौर पर फोन में HDR कैपिबिलिटीज के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। यह भी कहा गया है कि इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP54 रेटिंग मिली होगी। itel A80 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा है। एंट्री-लेवल सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए हाई-रिफ्रेश-रेट पैनल देने को कंपनी ने फोकस में रखा है।

    फोन एक ही 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा। itel A80 की सटीक लॉन्च डेट भी फिलहाल सामने नहीं आई है। संभावना है कि ब्रांड अगले महीने एक ही समय पर दोनों मॉडल्स को लॉन्च कर सकता है। यहां तक कि itel A80 की कीमत भी 8000 रुपये से कम बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- itel A80: सस्ता फोन ला रहा आईटेल, 120Hz रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी से होगा लैस