Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Itel चुपके से लाया था दुनिया का पहला Android 14 Go एडिशन फोन, नहीं लगी थी किसी को कानों-कान भी खबर

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 03:43 PM (IST)

    10 हजार से कम बजट है तो आइटल की P55 सीरीज फोन को खरीद सकते हैं। अगर आपको भी लग रहा है कि हम P55 या P55 Plus की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं। दरअसल हम यहां Itel P55T की बात कर रहे हैं। जी हां आइटल के इस फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    Itel चुपके से लाया था दुनिया का पहला Android 14 Go एडिशन फोन, आप भी कर सकते हैं खरीदारी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि आइटल P series Smartphone भारत में लाने जा रही है। हालांकि, इस कड़ी में Itel P55 और Itel P55 Plus का ही नाम सामने आया था।

    अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो कंपनी ने Itel P55T को भी पेश किया था। इस फोन को लेकर जानकारियां पहले सामने नहीं आई थीं, क्योंकि फोन को कंपनी ने ऑनलाइन प्रमोट नहीं किया गया था।

    Itel P55T के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- Itel P55T फोन दिखने में iPhone Pro की तरह नजर आता है। फोन 6.6 इंच सेंटर पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का LCD पैनल 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करता है। फोन 267 PPI और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिपसेट और रैम-स्टोरेज- Itel P55T फोन Unisoc T606 चिपसेट के साथ आता है। चिपसेट LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage के साथ पेयर किया गया है।

    कैमरा- फोन 50MP प्राइमरी सेंसर, AI सेंसर और रिंग एलईडी लाइट और 8MP स्नैपर के साथ आता है।

    बैटरी- आइटल का यह फोन 6,000mAh बैटरी और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

    कनेक्टिविटी फीचर्स- आइटल फोन dual SIM, 4G, dual-band WiFi, Bluetooth 5.0, GNSS, और USB Type-C के साथ आता है।

    ये भी पढ़ेंः iPhone की अपकमिंग सीरीज को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, iPhone 17 और 17 Plus में देखने को मिल सकता है ये बड़ा बदलाव

    कितनी है कीमत

    आइटल का यह फोन 8,199 रुपये में आता है। फोन 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन को आप Brilliant Gold, Aurora Blue और Moonlight Black में खरीद सकते हैं।