Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel A50 Review: अफोर्डेबल प्राइस में अच्छा ऑप्शन है आईटेल A50 स्मार्टफोन

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 05:15 PM (IST)

    itel A50 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 4GB रैम है। ये कम कीमत में कैसे फीचर्स ऑफर करता है। इसे खरीदना कितना सही ऑप्शन है। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद सब क्लियर हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया गया था।

    Hero Image
    किफायती प्राइस रेंज में फोन अच्छा ऑप्शन है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel A50 बजट फ्रेंडली फोन है। इसे मई में लॉन्च किया गया था। हम इसको पिछले दो-तीन हफ्ते से चला रहे हैं। इस दौरान क्या अच्छा और क्या बुरा लगा। अपने एक्सपीरियंस के आधार पर यहां आपके साथ शेयर करेंगे। जिन्हें ज्यादा पैसे खर्च करके हाई-एंड डिवाइस नहीं खरीदना है। उनके लिए एंट्री-लेवल फोन कितना वैल्यू फोर मनी है। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद क्लियर हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और डिस्प्ले

    डिजाइन देखने में सामान्य ही है, itel A50 स्लीक और आधुनिक दिखता है जिसमें गोल किनारे हैं जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाते हैं। प्लास्टिक बॉडी मजबूत लगती है, हालांकि मेटल या ग्लास डिजाइन जितना प्रीमियम नहीं है। इसमें 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले है, जो इसकी कीमत के हिसाब से काफी अच्छी है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720x1612 पिक्सल है, जो ब्राउजिंग, वीडियो देखने और सोशल मीडिया इंटरैक्शन जैसे रोजमर्रा के कामों के लिए एक बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

    परफॉर्मेंस

    फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T603 चिपसेट है, जो हेवी टास्किंग के लिए नहीं है। लेकिन फिर एफिशिएंसी इसमें अच्छी मिल जाती है। इसमें 64GB स्टोरेज और 4GB रैम है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में परफॉर्मेंस के लिहाज से कोई दिक्कत नहीं आती। हालांकि जब बैकग्राउंड में एक साथ कई सारे ऐप खुले रहते हैं फोन धीमा हो जाता है।

    बैटरी और सॉफ्टवेयर

    बैटरी के मामले में फोन आपको एंट्री लेवल सेगमेंट में प्रभावित करेगा। इसमें 5,000 mAh की बैटरी है, जो 10 वॉट के चार्जर से चार्ज होती है। सिंगल चार्जिंग में बैटरी नॉर्मल यूज करने पर पूरे दिन चल जाती है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। इसमें ज्यादा ब्लॉटवेयर भी नहीं हैं।

    कैमरा

    कैमरा किसी भी स्मार्टफोन के लिए जरूरी चीज है, बहुत से यूजर्स के लिए शायद सबसे जरूरी। प्राइस टैग के हिसाब से देखें कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन अगर आप इसमें एकदम तगड़ी पिक्चर क्वालिटी की उम्मीद कर रहे हैं तो आप गलत हैं। ऐसा करने में फोन सक्षम नहीं है। इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है।

    फाइनल वर्डिक्ट

    फोन पूरी तरह से कीमत को जस्टिफाई करता है। रोजमर्रा की लाइफ में नॉर्मल यूज को देखते हुए कंपनी ने इसे पेश किया है। आपके माता-पिता के लिए फोन सही ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फोन यूट्यूब, ब्राउजिंग और कॉलिंग के लिए बेस्ट है।