Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6,499 रुपये में मिल रहा है ये जबरदस्त फोन, दामदार प्रोसेसर के साथ मिलती है बड़ी बैटरी, डिजाइन भी प्रीमियम

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 08:41 PM (IST)

    आजकल कम बजट में काफी अच्छे स्मार्टफोन आने लग गए हैं। अगर आप फोन पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते और रोजाना इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छे फोन के तलाश में हैं। तो हम यहां itel की ओर से आने वाले एक अच्छे ऑप्शन के बारे में आपको यहां बताने जा रहे हैं। इस फोन को अभी अमेजन से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    itel A50 बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको Amazon पर एक बजट स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फोन एंट्री लेवल वाला होने के बाद भी बड़ी बैटरी, 8MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर जैसे फीचर्स ऑफर करता है। फोन को रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हम यहां itel A50 के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इस फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को MRP प्राइस 7,199 रुपये की जगह 10 प्रतिशत छूट के बाद 6,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। अमेजन पर इसे लिमिटेड टाइम डील बताया गया है। इस डिस्काउंट के अलावा ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। ग्राहकों को अमेजन पर EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।

    इन सबके अलावा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज 6,150 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। अमेजन से फोन के 3GB + 64GB वेरिएंट को 6,099 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फोन को साइन ब्लू, मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, और शिमर गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के दो नए कलर इंक ग्रीन और सैंडी अंबर हैं, जिन्हें रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी 100 दिन फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।

    itel A50 की ये हैं खूबियां

    itel A50 एंड्रॉयड 14 (Go एडिशन) पर चलता है। ये फोन 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें एक डायनामिक बार फीचर है जो डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट के आसपास कॉल्स, बैटरी स्टेटस आदि के लिए नोटिफिकेशन्स दिखाता है। फोन Unisoc T603 चिपसेट पर चलता है। इस प्रोसेसर के बारे में खासतौर पर बात करें तो ये एंट्री लेवल ऑप्शन होने के बाद भी काफी रिसेंट प्रोसेसर है। ये मॉडर्न आर्किटेक्चर और फास्टर क्लॉक स्पीड के साथ बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें आसानी से डेली-डे टास्क किए जा सकते हैं और लाइट टू मॉडरेट गेमिंग भी की जा सकती है।

    itel A50 को स्टैंडर्ड के तौर पर 64GB स्टोरेज के साथ 3GB और 4GB रैम ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है। मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए 4GB वेरिएंट में उपलब्ध रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए, itel A50 AI-बेस्ड 8-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। itel A50 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। A50 का मेजरमेंट 163. x 75.7x 8.7mm है।

    यह भी पढ़ें: Cheapest Jio Plan: ये है 28 दिन की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे प्लान, कॉलिंग-डेटा-SMS सब मिलता है