Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel A49 भारत का सबसे किफायती फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 07:22 AM (IST)

    itel A49 Launch आईटेल की तरफ से नया स्मार्टफोन itel A49 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह बेहद कम कीमत में आता है। फोन में एक बड़ी बैटरी और डिस्प्ले दी गई है। फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - itel A49 File Photo

    नई दिल्ली, आइएएनएस. itel की तरफ से itel A49 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे किफायती अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। फोन में एक 6.6 इंच की HD+ IPS वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन 4000mAh लिथियम-पॉलिमर इनबिल्ट बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।  itel A49 स्मार्टफोन को 6499 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन एडवांस्ड ड्यूल सिक्योरिटी फीचर्स, हाई कैपेसिटी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फोटोग्रॉफी के लिए ड्यूल AI कैमरा दिया गया है। फोन एक्सक्लसिव ऑफर के साथ आएगा। फोन खरीदने पर ग्राहक को 100 दिनों तक वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसिफिकेशन्स 

    itel A49 स्मार्टफोन को 6.6 इंच एचडी प्लस IPS डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्राइड 11 (Go Edition) के साथ आएगा। फोन में 1.4GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन 2जीबी रैम और 32GB स्टोरेज में आएगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा।  itel A49 स्मार्टफोन में 4000mAh की इनबिल्ड बैटरी दी गई है। जो स्मार्ट पावर सेविंग मोड के साथ आएगा। फोन ड्यूल सिक्योरिटी पीचर्स जैसे फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।

    कैमरा, बैटरी और कनेक्टिविटी 

    itel A49 स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो LED फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन AI ब्यूटी मोड के साथ ब्राइट और क्लियर लाइट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में ड्यूल सिम स्लॉट के साथ डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

    कनेक्टिविटी 

    कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE /ViLTE दिया गया है। itel A49 स्मार्टफोन एक ग्रेडिएंट ग्लॉसी फिनिश और तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल पर्पल, डेमो ब्लू, स्काई क्रेयान में आएगा। फोन में एक एडॉप्टर, यूएसबी केबल, बैटरी, कवर बैक और वारंटी कार्ड दिया गया है।