Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Dream11 वॉलेट में सेफ है आपका पैसा? यहां जानें इसे निकालने का तरीका

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    Online Gaming Bill 2025 पास होने के बाद Dream11 का भविष्य सवालों में है। Dream11 एक स्किल-बेस्ड पोर्टल है जहां लोग पैसा जमा करके फैंटेसी टीम बनाते थे और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर पैसे जीतते थे। लेकिन नए कानून के चलते यूजर्स अब अपने पैसे को लेकर चिंतित हैं। यहां जानिए कि आपका पैसा Dream11 वॉलेट में कितना सुरक्षित है और ऐप का भविष्य क्या होगा।

    Hero Image
    Dream11 वॉलेट में आपका पैसा सुरक्षित है या नहीं, यहां जानें। Photo- AI.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के दोनों सदनों से पास होने के बाद, पॉपुलर ऑनलाइन गेमिंग ऐप Dream11 का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है। Dream11 एक स्किल-बेस्ड पोर्टल है जहां लोग पैसा जमा करके फैंटेसी टीम बनाते हैं ताकि ऑनलाइन कॉन्टेस्ट खेल सकें और अगर उनके खिलाड़ी अच्छा खेलें तो ज्यादा पैसा कमा सकें। जब से इस नए कानून के पास होने की खबर वायरल हुई है, लोग जिन्होंने पहले Dream11 पर ऑनलाइन गेम्स खेले हैं, वे अपने जमा पैसे को लेकर परेशान हैं, जो अभी उनके ऑनलाइन वॉलेट में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपका पैसा Dream11 वॉलेट में सुरक्षित है?

    अगर आपका भी अकाउंट Dream11 पर रजिस्टर्ड है, तो ऐप ओपन करने के बाद, टॉप लेफ्ट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल के आइकॉन को सेलेक्ट करें। इसके बाद, 'My Balance' सेक्शन सेलेक्ट करें और 'Winnings' कॉलम में 'Withdraw Instantly' पर क्लिक करें। अब, आप विथड्रॉ अमाउंट डाल सकते हैं और नीचे 'Withdraw' पर क्लिक कर सकते हैं।

    Dream11 ऐप के दूसरे सेक्शन में, पोर्टल ने जानकारी दी है कि 'डिपॉजिट बैलेंस' को 29 अगस्त तक वापस कर दिया जाएगा और सारे प्ले विनिंग्स को विदड्रॉएबल विनिंग्स के रूप में लौटा दिया जाएगा। हालांकि, डिस्काउंट बोनस और डिस्काउंट पॉइंट नॉन-विदड्रॉएबल हैं और इन्हें 23 अगस्त 2025 तक खत्म कर दिया जाएगा।

    Dream11 का भविष्य क्या है?

    कैश गेम्स और कॉन्टेस्ट बंद करने के बाद, Dream11 ने अब Free Contests लॉन्च किए हैं जिनमें एक्साइटिंग प्राइजेस मिलते हैं। इसके अलावा, ऐप में कई और गेम्स भी हैं जैसे लूडो, Criq और 3D क्रिकेट गेम। इतना ही नहीं, Dream11 लोगों को अपने सिस्टर ऐप Dream Money: Invest Daily के जरिए SIP में इन्वेस्ट करके गोल्ड जीतने का मौका भी दे रहा है। हालांकि, लोग जो Dream11 पर पे-टू-प्ले कॉन्टेस्ट के आदी थे, वे अब ऐसे गेम्स फ्री में खेलकर iPhone जीतने का मौका पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Redmi के दो नए फोन हुए लॉन्च, 30 हजार से कम में एक सैटेलाइट मैसेजिंग एडिशन भी हुआ पेश