क्या Realme का 5G फोन है बेस्ट! क्यों इसे खरीदना चाहिए, जानिए कंपनी के सीईओ माधव सेठ से
क्यों Realme के 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए क्या Realme के 5G फोन उस वक्त भी काम करेंगे जब भारत में एक से दो साल में 5G नेटवर्क रोलआउट होगा? जानिए इस बारे में माधव सेठ ने क्या कहा?
नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Realme भारत का सबसे बड़ा 5G ब्रांड है। इसके पास 5G स्मार्टफोन का बड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। साथ ही कंपनी ने हाल ही में दो पावरफुल 5G स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस मौके पर दैनिक जागरण ने Realme के सीईओ माधव सेठ से बातचीत की। और जानना चाहा कि आखिर क्यों Realme के 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए, क्या Realme के 5G फोन उस वक्त भी काम करेंगे, जब भारत में एक से दो साल में 5G नेटवर्क रोलआउट होगा? जानिए इस बारे में माधव सेठ ने क्या कहा?
क्या Realme के 5G फोन फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन्स हैं? मतलब जब भारत में 5G नेटवर्क मौजूद होगा, तो क्या Realme के 5G फोन उस वक्त भी बेहतर ढ़ंग से काम करेंगे? अगर हां, तो अपकमिंग Realme GT 5G स्मार्टफोन में कितने और कौन-कौन से 5G बैंड्स दिये गये हैं?
माधव सेठ: Realme उन चुनिंदा स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल है, जो बाकी ब्रांड के विपरीत मिड-रेंज वाले स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा 5G Bands ऑफर करता है। Realme 5G स्मार्टफोन में 2 से ज्यादा 5G Bands दिये जा रहे हैं। साथ ही Realme अपने सभी 5G स्मार्टफोन में 2 साल तक हर सॉफ्टवेयर ऑपडेट देगा, जिससे 5G स्मार्टफोन फ्यूचर रेडी होंगे। इसके अलावा कंपनी Smartphone Upgrade Programem लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ग्राहक लेटेस्ट अपने मौजदूा Realme 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन में अपग्रेड कर पाएंगे। इसके लिए ग्राहक को मात्र 70 फीसदी कीमत पर खरीद पाएंगे। Realme के 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन एक 5G ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंड बॉय मोड में आएगा।
- Realme GT Master Edition 5G स्मार्टफोन के 5G बैंड्स की बात करें, तो इसमें n1/n3/n5/n8/n28a/n77/n41/n78 दिया गया है। साथ ही Realme realme GT 5G स्मार्टफोन में n1/n3/n28A/n41(2496-2690 MHz)/n78/n79;NSA NR n41/n77/n78/n79 5G बैंड्स दिये गये हैं।
क्या Realme हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले mmWave 5G बैंड्स बेस्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी?
माधव सेठ: अगर आगे चलकर डिमांड बढ़ती है और चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी तरफ से mmWave कनेक्टिविटी वाली चिपसेट डिजाइन की जाती है, तो जरूर Realme की तरफ से हाईस्पीड इंटरनेट कनेटिविटी वाले mmWave 5G बैंड बेस्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मौजूदा वक्त में Sub 6 बैंड वाले स्मार्टफोन पर फोकस कर रही है।
Realme की तरफ से 10,000 रुपये से कम कीमत वाला Realme 5G स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा? क्या यह फ्यूचर रेडी 5G स्मार्टफोन होगा?
माधव सेठ: Realme की तरफ से 10, 000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर काम जारी है, जिसे साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। जो फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
क्या Realme GT Master Edition वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी MagDart के साथ आएगा। अगर हां, तो यह Apple की MagSafe से कैसे बेस्ट होगा?
माधव सेठ: मौजूदा वक्त में Realme GT Master Edition 5G को 65W SuperDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा रहा है। वही Realme GT Master Edition 5G में 65W SuperDart चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग इकोसिस्टम काफी उम्दा है। साथ ही Realme पहला एंड्राइड ब्रांड है, जिसने मैग्नेटिक चार्जर लॉन्च किया है। Realme का 50W MagDart सबसे तेज मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर है। और 15W MagDart सबसे पतला मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर हैं, जो Magsafe से फास्ट है।
Realme की भारत के लिए आगे की रणनीति क्या है?
माधव सेठ: Realme भारत की टॉप 5G स्मार्टफोन ब्रांड है। CounterPoint की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की दूसरी तिमाही में Realme का मार्केट शेयर 23% रहा। मौजूदा वक्त में Realme का 90 फीसदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसोर्स 5G टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट में कन्वर्ट हो गया है। अगले दो साल में कंपनी ग्लोबली 300 मिलियन डॉलर (करीब 2,230 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। Realme की तरफ से 7 5G R&D सेंटर को भारत समेत दुनियाभर में स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि 15,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सभी प्रोडक्ट 5G इनेबल्ड होंगे। भारत में सितंबर 2020 में करीब 4 मिलियन Realme स्मार्टफोन की बिक्री की गई है। साथ ही इस दीवाली 6 मिलियन स्मार्टफोन बिक्री का लक्ष्य रखा है। Realme के मुताबिक कंपनी को पिछले कुछ वक्त से चिपसेट की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कंपनी ने थर्ड पार्टी चिपसेट निर्माताओं के साथ साझेदारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।