Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC ने नये वेबसाइट में जोड़े ये 6 फीचर्स, टिकट बुक करना होगा और आसान

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jun 2018 01:35 PM (IST)

    IRCTC ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स जोड़ें हैं, जिनमें से ये 6 फीचर्स मुख्य हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IRCTC ने नये वेबसाइट में जोड़े ये 6 फीचर्स, टिकट बुक करना होगा और आसान

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे ने IRCTC के वेबसाइट को अपग्रेड करते हुए इसे नये कलेवर के साथ लॉन्च किया है। अब यूजर्स लॉग-इन किये बिना ही रिजर्वेशन स्थिति समेत कई काम कर सकते हैं। रेलवे ने अपने वेबसाइट में 6 नये फीचर्स जोडें हैं। आज हम आपको इन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। फिलहाल इस वेबसाइट का बीटा फेज लॉन्च किया गया है। रेलवे जल्द ही इस वेबसाइट के फुल वर्जन रोल आउट करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना लॉग-इन किये ही रिजर्वेशन स्थिति का लगेगा पता

    IRCTC के नये वेबसाइट में लोग क्लास वाइज, ट्रेन वाइज, डेस्टिनेशन वाइज, आगमन-प्रस्थान वाइज और कोटा वाइज फिल्टर करके ट्रेन में रिजर्वेशन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को लॉग-इन करने की जरूरत नहीं होगी। पुराने वेवसाइट में रिजर्वेशन स्थिति का पता लगाने के लिए लॉग-इन करना जरूरी था।

    आसानी से बदल सकेंगे फॉन्ट-साइज

    नए वेबसाइट में यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से फॉन्ट के साइज को बदल सकते हैं।

    नया डैशबोर्ड

    नये वेबसाइट में सिंगल स्क्रीन डैशबोर्ड पर ही ट्रेन की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। जिसमें ट्रेन आरंभ होने वाले स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम समेत ट्रेन में सीट उपलब्धता की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी। साथ ही ट्रेन के यात्रा समय, आरंभ होने का समय, पहुंचने के समय के बारे में पता लगेगा।

    नया फिल्टर

    नये वेबसाइट में यूजर्स ट्रेन के हिसाब से, कोच के क्लास के हिसाब से, ट्रेन टाईप के अनुसार फिल्टर लगा सकेंगे। इससे सही ट्रेन को सर्च करने में आसानी होगी।

    वेटिंग लिस्ट प्रेडिक्शन

    एक और नया फीचर वेटलिस्ट प्रेडिक्शन का जोड़ा गया है। जब ट्रेन में वेटिंग लिस्ट होगी तो यात्रियों को इस फीचर के जरिए टिकट बुक करने से पहले ही पता लगा जाएगा कि टिकट कन्फर्म हो सकेगा कि नहीं।

    एडवांस रिजर्वेशन पीरियड

    इस फीचर के जरिए यात्रियों को पता लग जाएगा कि टिकट कितने दिन पहले बुक किया जा सकता है। हांलाकि यात्री कुछ ट्रेन को छोड़कर किसी ट्रेन की टिकट 120 दिन पहले ही बुक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    एप्पल को पछाड़ सैमसंग बना नंबर वन, अप्रैल में बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन

    माइक्रोसॉफ्ट ने इस वजह से यूजर्स के डाटा को स्टोर करने के लिए चुना समुद्र तल

    यू-ट्यूब को कड़ी चुनौती देगा इंस्टाग्राम, लंबे वीडियो भी हो सकेंगे अपलोड