IRCTC Down: फिर ठप हुई IRCTC की सर्विस, महीने में तीसरी बार लोग परेशान, जमकर निकाली भड़ास
IRCTC ऐप और वेबसाइट दोनों क्रैश हो गए। कैप्चा सर्वर क्रैश हो गया। कुछ यूजर्स ने रेलवे को सलाह दी कि उन्हें कैप्चा 2.0 का उपयोग बंद कर देना चाहिए और क्लाउड पर चले जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक दशक से ज्यादा हो गया है। लेकिन वेबसाइट क्रैश होने की परेशानी अभी भी दूर नहीं हुई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर से ठप हो गई। वेबसाइट के सही से काम न कर पाने के चलते लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाली। IRCTC ऐप और आधिकारिक वेबसाइट पर यूजर्स ने तत्काल टिकट बुक करते समय डाउनटाइम या एरर मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
फिर हुई IRCTC की सर्विस डाउन
IRCTC ऐप और वेब दोनों क्रैश हो गए। कैप्चा सर्वर क्रैश हो गया। कुछ यूजर्स ने रेलवे को सलाह दी कि उन्हें कैप्चा 2.0 का उपयोग बंद कर देना चाहिए और क्लाउड पर चले जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा एक दशक से ज्यादा हो गया है। लेकिन वेबसाइट क्रैश होने की परेशानी अभी भी दूर नहीं हुई है।
10 बजे के आसपास हुई दिक्कत
यात्रियों को यह परेशानी 31 दिसंबर सुबह 10 बजे के आसपास हुई। सात दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन हुआ है, इससे पहले 26 दिसंबर को भी ऐसी ही समस्या सामने आई थी। आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर सर्विस को लेकर तमाम रिपोर्ट की गईं।
प्लेटफॉर्म के अनुसार लगभग 700 यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया। खासकर तत्काल टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी समय तक वे न ऐप का इस्तेमाल कर पा रहे थे और न ही वेबसाइट का। जानकारी के अनुसार ये सिलसिला करीब 50 मिनट तक चला। जब ऐप और वेबसाइट दोनों ही एक्सेस के लिए उपलब्ध नहीं थे।
जमकर निकाली भड़ास
यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सहारा लिया, जिसमें कई ने सिस्टम में हेरफेर करने का आरोप लगाया तो कुछ ने मीम शेयर किए। बता दें अभी तक आउटेज पर IRCTC ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन बार-बार होने वाली आउटेज ने उन यात्रियों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जो इसी के भरोसा कहीं आना-जाना करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।