Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC अकाउंट बनाने का आसान प्रोसेस, कई सर्विस मिलेंगी एक जगह; टाइम की भी होगी बचत

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:34 PM (IST)

    IRCTC Account Kaise Banaye अगर आप IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है। बशर्ते आपको सही तरीका पता हो। हम यहां दोनों जगह अकाउंट क्रिएट करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। यहां रेलवे से जुड़ी कई सर्विस मिलती हैं। टिकट बुक करने से लेकर खाना ऑर्डर तक यहां से किया जा सकता है।

    Hero Image
    IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक करने की सर्विस देता है। IRCTC की वेबसाइट और IRCTC Rail कनेक्ट ऐप के जरिये टिकट बुक की जा सकती है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर अवेलेबल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट बुक करने के लिए पहले यहां रजिस्टर करना होता है, जिसका बहुत से लोगों को तरीका नहीं पता होता है। हम यहां IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर अकाउंट क्रिएट करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं।

    ऐप इंस्टॉल करते वक्त सावधान

    रजिस्टर करने से पहले आपको रेलवे के सही ऐप की पहचान होना बहुत जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर कई ऐसे फर्जी ऐप हैं , जो आपको चूना लगा सकते हैं। इसलिए रेलवे के ऐप को इंस्टॉल करने से पहले अच्छे से जांच कर लें।

    IRCTC रेल कनेक्ट पर सर्विस

    इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल ट्रेन, बस और फ्लाइट के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं। यहां खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी मिलती है। यात्री इस ऐप्लिकेशन का यूज करके होटल और रिटायरिंग रूम सर्विस की भी जांच कर सकते हैं। साथ यात्री IRCTC चैटबॉट Ask DISHA 2.0 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    'माई अकाउंट सेक्शन' में मिलने वाली सर्विस

    यात्री आधार या पैन जैसे वैलिड KYC डॉक्युमेंट की मदद से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। यहां खुद की मास्टर पैसेंजर लिस्ट बना सकते हैं, जिससे यूजर्स के लिए टिकट बुक करते समय यात्री डिटेल जोड़ना आसान हो जाता है। ऐप यूजर्स को अपने IRCTC वॉलेट में पैसे जोड़ने और अपने IRCTC खाते के पासवर्ड रीसेट करने की भी अनुमति देता है।

    अकाउंट बनाने का प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले IRCTC रेल कनेक्ट ऐप इंस्टॉल करें।

    स्टेप 2- ऐप इंस्टॉल होने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- मांगी गई डिटेल फिल करें और नेक्स्ट करें।

    स्टेप 4- यहां पासवर्ड और यूजरनेम फिल करें, जो आगे लॉगइन करने के लिए काम आएगा।

    स्टेप 5- अपने जिले और राज्य की जानकारी भरें।

    स्टेप 6- ओटीपी वेरिफिकेशन करें।

    स्टेप 7- बस अकाउंट बन गया है। मैसेज के जरिये कन्फर्मेशन डिटेल मिल जाएगी।

    वेबसाइट के लिए क्या तरीका

    • सबसे पहले irctc.co.in पर जाएं।
    • राइट साइड में थ्री लाइन्स पर क्लिक करें।
    • यहां लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब यहां रजिस्टर पर क्लिक करें।
    • यहां अपनी सभी जरूरी डिटेल फिल कर दें।
    • डिटेल भरने के बाद टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करें।
    • ओटीपी के जरिये वेरिफिकशेन किया जाएगा।

    ऐसा करते ही अकाउंट बन चुका है। लॉगइन करने के लिए आप वही पासवर्ड यूज करेंगे जो रिजस्टर करते वक्त बनाया था।

    comedy show banner
    comedy show banner