Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z9s Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, कीमत से फीचर्स तक, मिलेंगे खास अपडेट

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:35 AM (IST)

    iQOO अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लाने की तैयारी में है। कंपनी इस महीने को आखिर में iQOO Z9s Pro को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में बहुत से फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए है। कंपनी ने डिजाइन चिपसेट को लेकर पहले ही जानकारी साझा कर दी है। अब कैमरे को लेकर भी कुछ सूचना सामने आई है।

    Hero Image
    iQOO Z9s Pro के कैमरा फीचर्स और डिटेल आए सामने

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाते हुए iQOO Z9s Pro ने अपने कस्टमर्स के लिए iQOO Z9s Pro को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। 21 अगस्त को कंपनी ने अपने स्टैंडर्ड iQOO Z9s स्मार्टफोन के साथ इस डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने लॉन्च इवेंट से पहले ही इस डिवाइस के बहुत से फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। iQOO ने इस फोन डिजाइन, चिपसेट, डिस्प्ले, बैटरी आदि के बारे में पहले ही बता दिया। इसके अलावा ये भी पता चला है कि मिड-रेंज iQOO Z9s की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। आइये इसके बारे मे जानते है।

    खास कैमरा फीचर

    • कंपनी ने नए फोन के साथ कैमरा अपडेट पर खास ध्यान दिया है।
    • इस डिवाइस में कंपनी ने बैलेंस डायनामिक रेंज, बेहतरीन एक्सपोजर लेवल को ध्यान में रखते हुए कैमरों को जगह दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें-  भूल गए हैं अपना ही Aadhaar Number! Free में मोबाइल नंबर से हो जाएगा काम

    iQOO Z9s Pro में हैं ये फीचर्स

    जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने पहले ही अपने इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस को शेयर कर दिया है। यहां हम कंपनी द्वारा पुष्टि किए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    प्रोसेसर-

    • iQOO Z9s Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
    • वहीं अगर QOO Z9s 5G की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट है।

    कैमरा-

    • कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G में बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है।
    • दोनों डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट मोड को सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा है।
    • जानकारी मिली है कि प्रो मॉडल में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

    अन्य फीचर्स

    • इसके अलावा फोन के डिजाइन को कलर को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है। iQOO Z9s सीरीज में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।
    • इसके अलावा प्रो मॉडल में 4500nits की पीक ब्राइटनेस और iQOO Z9s 1800nits का सपोर्ट मिलता है।
    • iQOO Z9s Pro में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आ रहा OnePlus Open Apex Edition, 10 अगस्त को होगा लॉन्च