Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कॉन्टेंट क्रिएशन में है भरपूर मौका तो आगे आने से क्यों डरना, आपकी इस यात्रा में iQOO Z10R देगा पूरा साथ

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    iQOO Z10R स्मार्टफोन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा और 32MP 4K सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स हैं जो शानदार तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करते हैं। इसका क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर इसे शक्तिशाली बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 17499 रुपये है।

    Hero Image
    iQOO Z10R कंटेंट क्रिएटर्स के लिए धांसू स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पहचान बनाने की भूख हम सब में है, तलाश है सिर्फ एक मौके की। हम खुद को कैसे देखना चाहते हैं, समाज को क्या बताना चाहते हैं और कैसे उन्हें एंटरटेन करना चाहते हैं, आज सोशल मीडिया ने इस चीज को आसान बना दिया है। आज हमारे सामने कॉन्टेंट क्रिएटर्स की दुनिया तैयार है, जहां खुद के सपने, खुद की मर्जी और खुद का कॉन्टेंट है। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस एम्प्लॉइज तक, गली वाले दुकानदार से लेकर घर संभालने वाली महिला तक आज ज्यादातर लोग अपने टैलेंट को सबके सामने लाने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उनके सामने समस्या है कि शुरुआत कैसे करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज जितने भी बड़े कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, उनकी शुरुआत बड़े सपनों के साथ छोटे स्तर पर हुई, केवल एक फोन के साथ। लेकिन दुनिया बदल चुकी है, अब यूजर्स बेहतर एक्सपीरियंस चाहता है, वो भी बेहतर वीडियो के साथ। अगर आप नए कॉन्टेंट क्रिएटर हैं तो इसमें आपकी हेल्प करेगा iQOO Z10R | यह स्मार्टफोन 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा, 32MP 4K सेल्फी कैमरा, क्वार्ड-कर्वड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 और 5700 mAh, जैसे पावरफुल फीचर से पैक्ड है और उभरते कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए जबरदस्त है।

    कुछ बेहतर क्रिएट करें दमदार कैमरा के साथ - हर एंगल से परफेक्ट शॉट

    वीडियो कॉन्टेंट बनाने के लिए एक बेहतर कैमरा फोन का होना जरूरी है, हाल ही में यह मैंने महसूस किया, जब मेरा एक रिलेटिव वीडियो बनाकर लोगों को काम्प्लेक्स टैक्स सिस्टम को आसान तरीके से समझना चाहता था। उन्होंने वीडियो तो बनाई, लेकिन उसमें डेप्थ ऑफ फोकस, एक्सपोजर और शार्पनेस की कमी दिखी, और वीडियो स्टेबल भी नहीं था। इस तरह का एक्सपीरियंस आज कई कॉन्टेंट क्रिएटर्स फेस कर रहे हैं। वो अपने काम के लिए एक बेजोड़ कैमरा फोन चाहते हैं, वो भी बेस्ट प्राइस पर। iQOO Z10R ऐसे कॉन्टेंट क्रिएटर्स की जरूरतों को पूरा करता है।

    iQOO Z10R प्रो लेवल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। बात चाहे फ्रंट कैमरा की हो या फिर रियर कैमरा की, ब्रांड ने इस सेक्शन पर काफी ध्यान दिया है। हमने इसके 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा का इस्तेमाल किया, जो सेगमेंट में लीडिंग है, दिन और रात दोनों स्थितियों इसने बेहतरीन काम किया। ब्राइट और लो-लाइट कंडीशन में इसने अल्ट्रा-क्लियर 50MP तस्वीरें कैप्चर की। खासकर इससे लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिला। हमने स्ट्रीट की तस्वीरें लीं, बिल्डिंग और प्लांट की फोटो खींची, फोटोग्राफी करते समय इसके कैमरा सिस्टम ने हमें प्रभावित किया।

    वैसे, अगर आप वीडियो शूट करके कॉन्टेंट बनाना चाहते हैं तो कैमरा फोन में दो चीजें अहम होती हैं। पहला- वीडियो स्टेबिलिटी का फीचर और दूसरा - वीडियो क्लैरिटी। iQOO Z10R में शेक वीडियो फुटेज की समस्या को दूर करने के लिए हाइब्रिड एंटी-शेक फीचर मिलता है। इसमें Optical Image Stabilization (OIS) और Electronic Image Stabilization (EIS) जैसे फीचर्स हैं, जिसने कॉन्टेंट बनाते समय कैमरा शेक की वजह से होने वाली ब्लर समस्या को बहुत कम कर दिया। फोन का रियर कैमरा HDR क्वालिटी में 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो शूट करने में पूरा सपोर्ट करता है। हमने बारिश में डांस करते हुए कुछ स्टेप्स शूट किए, कैमरा ने क्लियर और स्टेबल रिस्पॉन्स दिया। ऐसा नहीं है कि इस फोन ने केवल दिन में ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। सुपर नाइट मोड और OIS की मदद से रात में लिए गए शॉट भी ब्राइट, क्लियर और स्टेबल आए।

    फोन में 2MP का बोकेह कैमरा और मल्टी-फोकस पोर्ट्रेट मोड मिलता है। यह फीचर फोटोग्राफी को खास बना देते हैं। इसका इस्तेमाल करते हुए हमने दिन और रात में तस्वीरें खींची, इसने सब्जेक्ट को ब्लर बैकग्राउंड के साथ सॉफ्ट और ड्रिमी इफेक्ट दिया। फोन में Underwater Mode* मिलता है, जिसका इस्तेमाल हमने फिश एक्वेरियम में किया। पहली बार ऐसा लगा कि एक मिड रेंज फोन के साथ हम पानी की दुनिया को कैप्चर कर सकते हैं और उस पर कॉन्टेंट बना सकते हैं।

    बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो, इसमें 32MP 4K सेल्फी कैमरा मिलता है, जो अच्छा काम करता है और घर से ऑफिस आते हुए कुछ बेहतरीन सेल्फी लिए। इसका AI फेस करेक्शन 3D और AI टेक्नोलॉजी की मदद से सेल्फी लेते समय उभरे हुए चेहरे या बड़ी नाक की समस्या को कम कर देता है। फ्रंट कैमरा से मैंने अलग-अलग एंगल से व्लॉग बनाया, वीडियो स्टेबल रहा, लाइटिंग और क्वालिटी का इश्यू नहीं आया। इसने कैमरा में मुझे और मेरे आसपास के माहौल को अच्छे से दिखाया।

    इस फोन के माध्यम से आप 50mm इफेक्ट के साथ क्लियर और नेचुरल-लुकिंग पोर्ट्रेट ले सकते हैं। फ्रंट कैमरे का एक्सपीरियंस लेते समय यह एहसास हुआ कि ग्रुप फोटो और सिंगल शॉट लेने के लिए फोन बेहतरीन है, यह रियल ब्यूटी को डिटेल्स के साथ दिखाता है।

    कॉन्टेंट क्रिएट करने वालों के सामने लो-लाइट की समस्या हमेशा रहती है, इसके चलते वीडियो की क्वालिटी गिर जाती है। iQOO Z10R का Studio AURA Light इस तरह की समस्या को कुछ हद तक कम करने में मददगार है। यह एक स्टूडियो-ग्रेड रिंग लाइट है जिसने रात में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते समय लाइट आउटपुट और कलर टेंपरेचर को अच्छे से एडजस्ट किया, और ज्यादा नेचुरल और बैलेंस स्किन टोन दिया। वीडियो बनाते समय हमने देखा कि इसने सब्जेक्ट के आसपास से अनावश्यक लाइट को कम किया। इस तरह हम कह सकते हैं कि iQOO Z10R उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो कैमरा को हर तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं और कुछ बेहतर क्रिएट करना चाहते हैं, जिससे क्लियर, शार्प और स्टेबल रिजल्ट मिले।

    भारत के सबसे पतले क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पर देखें वीडियो कॉन्टेंट

    कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए फोन के कैमरा सिस्टम के साथ डिस्प्ले यानी विजुअल क्वालिटी भी अहम होती है। यह बनाए हुए कॉन्टेंट को प्रिव्यू और एडजस्ट करने में हेल्प करता है। अर्थात, जो हम वीडियो बना रहे हैं, वह कैसा दिखेगा, एक अच्छे एडवांस डिस्प्ले पर समझ आता है। iQOO Z10R का डिस्प्ले आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 6.77 इंच बड़ा है और 120Hz रिफ्रेश रेट* के साथ आता है। फोन पर हमने कई तरह के यूट्यूब वीडियो देखे, इंटाग्राम पर रील देखी, इसने ज्यादा रिस्पॉन्सिव और इमर्सिव एक्सपीरियंस दिया। गेमिंग करते समय या स्क्रीन पर स्क्रॉल करते समय एक स्मूथ एक्सपीरियंस मिला। इसके अलावा, ब्राइटनेस और विजिबिलिटी के लिए फोन में 2392x1080 FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 1800 nits* का पीक लोकल ब्राइटनेस मिलता है, जिसने सन लाइट में मैसेज करते समय या गूगल पर सर्चिंग करते समय एक ब्राइट स्क्रीन एक्सपीरियंस दिया। इस फोन को SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। लगातार स्क्रीन का इस्तेमाल करते हुए हमने पाया कि आंखों पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ रहा है और आंखें जल्दी थक नहीं रहे हैं।

    प्रीमियम लुक, फिनिश टेक्चर और कूल टच से बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट

    स्मार्टफोन को देखने और उसे टच करने से पता चलता है कि उसके डिजाइन पर कितनी मेहनत की गई है। iQOO Z10R के Aquamarine कलर को हाथ में पकड़ा, तो इसने स्लीक और स्मूथ एक्सपीरियंस दिया। इसका डिजाइन सागर की झिलमिलाती लहरें और पानी के फ्ल्यूड ग्रेस से इंस्पायर्ड है, जो फ्रेश फील देता है। इसका प्रीमियम लुक, फिनिश टेक्चर और कुल टच ने हमें हैरान किया। फोन के ऐज पर इसका एडवांस माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन इसे पतला और ज्यादा एडवांस रूप प्रदान करता है। फोन के हर एंगल पर स्मूथ फील होता है। और जब स्क्रीन ऑन होती है, तो पिक्चर ज्यादा विविड दिखाई देते हैं, जिससे ज्यादा फ्लोटिंग इफेक्ट मिलता है। फोन 7.39mm अल्ट्रा-स्लिम है और इसका वजन मात्र 183.5g है, जो इसे हैंडी और कंफर्टेबल बनाता है। जेब में रखने और हाथ में पकड़ने पर अच्छी ग्रिप बनती है। वैसे, फोन का अल्ट्रा-स्लिम बॉडी iQOO ब्रांड का यूनिक सिक्रेट है जो उन्होंने खुद विकसित किया है, वो भी बड़ी बैटरी को कंबाइन करने के साथ। फोन दो कलर में उपलब्ध है - Aquamarine और Moonstone।

    iQOO Z10R ड्यूरेबिलिटी के मामले में जबरदस्त है। इसे SGS फाइव-स्टार ओवरऑल यूनिट ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त है। मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट इस फोन को ड्रॉप से बचाता है। फोन को जेब और डेस्क से गिराकर टेस्ट किया, इसके कुशनिंग स्ट्रक्चर ने इसे प्रोटेक्शन दी। यह फोन डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो पिछली जनरेशन की तुलना में ज्यादा ड्रॉप रेजिस्टेंस प्रदान करता है। इसका ग्लास इतना मजबूत है कि हमने इसका कठोर तरीके से इस्तेमाल किया, स्क्रीन पर कोई असर नहीं हुआ। दरअसल, ब्रांड के टेस्ट में पाया गया कि ग्लास सरफेस पर स्टील वूल से 2,500 बार खरोंचे जाने के बाद भी कोई निशान नहीं हुआ। यह IP68 रेटिंग के साथ आता है और इसका टेस्ट अभी के बारिश के मौसम में फायदेमंद साबित हुआ, जब फोन पूरी तरह भीग गया, लेकिन फ्लैगशिप वॉटरप्रूफ होने की वजह से, इसे कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा, फोन को रेगिस्तान जैसे तापमान से प्रोटेक्ट करने के लिए और धूल से प्रोटेक्ट करने के लिए IP68 & IP69 की रेटिंग मिली हुई है।

    गेमिंग और एडिटिंग के लिए फ्लैगशिप परफॉर्मेंस

    iQOO Z10R ने परफॉर्मेंस के क्षेत्र में iQOO की लेगेसी को बरकरार रखा है। फोन को घंटों इस्तेमाल किया, गेम्स खेले और एक ऐप से दूसरे ऐप तक कई बार स्विच किया, फोन ने कहीं भी स्लो और स्लगिश फील नहीं कराया। गेम खेलने के दौरान इसने स्मूथ और रिस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस दिया। दरअसल, फोन में फ्लैगशिप TSMC 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी वाला MediaTek Dimensity 7400 चिप मिलता है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, वो भी अल्ट्रा-लो पावर कंजम्पशन को अचीव करने साथ। इस प्रोसेसर पर मल्टी-टास्किंग, एडिटिंग और 4K कॉन्टेंट बनाना लाजवाब रहा और एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस। और इसमें 12GB RAM (टॉप वेरिएंट) पूरी मदद करता है। बैकग्राउंड में कम से कम 30 ऐप खुले थे, फिर भी इसके परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं दिखी। अगर आप गेमिंग कॉन्टेंट बनाते हैं, तो यह आपके लिए एक सही चॉइस साबित होगी। इसमें न्यू अल्ट्रा गेम मोड, गेम आई प्रोटेक्शन, गेम साउंड एनहांसमेंट और AI गेम वॉइस चेंजर जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी गेमिंग की जरूरतों को पूरा करेंगे। जैसे, मैंने BGMI के साथ गेम साउंड एनहांसमेंट फीचर इस्तेमाल किया, जो एक डेडिकेटेड साउंड इफेक्ट इंजन और साउंड इफेक्ट एल्गोरिदम है, इसने मुझे अपने प्लेयर के साउंड स्टाइल को एडजस्ट करने का मौका दिया, वो भी अलग-अलग सिनेरियो में। इसके अलावा, इसका हीट डिसिपेशन सिस्टम फोन को जल्दी गर्म नहीं होने देता। हमने HD वीडियो शूट किया और लंबे समय तक लाइव ब्रॉडकास्ट करके देखा, इसने हीट को अच्छे से मैनेज किया।

    हर जगह रहें कनेक्टेड

    कॉन्टेंट क्रिएशन का मजा तभी है जब नेटवर्क भी अच्छा हो। कहीं दूर-दराज इलाके में गए और नेटवर्क की समस्या आई, तो मजा किरकिरा हो सकता है। हमने देखा कि फोन का 360º Antenna नेटवर्क ब्लाइंड स्पॉट्स को कम करता है, और सिग्नल ब्रिज टेक्नोलॉजी के साथ लो-फ्रिक्वेन्सी में सुधार लाता है। इसके अलावा, इसमें AI क्विक नेटवर्क सलेक्शन का ऑप्शन भी है, जो नेटवर्क को पहचानकर समझदारी के साथ नेटवर्क सेल की ओर स्विच करता है। वैसे, फोन का साउंड भी प्रभावित करता है। इसका डुअल स्टीरियो स्पीकर वीडियो देखते समय बैलेंस्ड और बेस-रिच 3D स्टीरियो एक्सपीरियंस देता है।

    बैटरी जो दे साथ दिन और रात

    iQOO Z10R का पूरे दिन इस्तेमाल हुआ, कॉन्टेंट के लिए 5-7 मिनट तक का वीडियो रिकोर्ड किया, लगातार गेम्स खेले, एडिटिंग की और सोशल मीडिया पर रील भी देखी, इसके बावजूद 5700 mAh बैटरी ने पूरा साथ दिया। इसकी बड़ी बैटरी लंबे समय तक आपके क्रिएटिव सेशन में बाधा नहीं बनती। इसकी बैटरी को 44W FlashCharge* का सपोर्ट मिलता है, जो 33 मिनट में 1 से 50% फोन को चार्ज कर देता है।

    यदि आप कॉन्टेंट क्रिएशन के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना चाहते हैं। तो इसमें AI Note Assist आपकी मदद करेगा। फोन में दिए गए इस फीचर को हमने इस्तेमाल किया, इसने स्क्रिप्ट के लेआउट को स्मार्ट तरीके से बदल दिया। इसने हमें समराइज और ट्रांसलेट की सुविधा भी प्रदान की। यह फोन AI रिकॉर्डिंग ट्रांसक्रिप्शन, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स प्रदान करता है। आखिर में मैं आपको यही कहूंगा कि आप जितना भी कॉन्टेंट बनाएं, यह फोन आपको 256 GB* (टॉप वेरिएंट) तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।

    वर्डिक्ट

    आज हर फील्ड के लोग अपने काम के साथ कॉन्टेंट क्रिएशन में हाथ आज़मा रहे हैं और अपनी पहचान बना रहे हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपके अंदर कुछ बात है, और कुछ बेहतर कर सकते हैं, तो आगे आने से क्यों डरना, जब मौका भरपूर है। आपकी इस यात्रा में iQOO Z10R पूरा साथ देगा, अपने सॉलिड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ। वीडियो बनाने के लिए इसमें 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और 32MP 4K सेल्फी कैमरा मिलता है, इसका क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है और MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। iQOO Z10R तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है—6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB। इसकी शुरुआती कीमत ₹17,499 है, जिससे आप अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से परफेक्ट चॉइस चुन सकते हैं।

    नोट - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

    लेखक - शक्ति सिंह