Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, कम कीमत में मिलेंगे कई सारे फीचर्स

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 11:39 AM (IST)

    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। होम मार्केट चीन में आइकू इन दोनों स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च करेगा। कंपनी ने iQOO Z10 Turbo Pro को लेकर कंफर्म किया है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही टर्बो सीरीज के दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

    Hero Image
    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 और iQOO Z10x के बाद आइकू टर्बो मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अगले हफ्ते iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को लॉन्च करेगी। ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Z9 Turbo और Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन को रिप्लेस करेंगे। यहां हम आपको आइकू के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro लॉन्च डेट

    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo स्मार्टफोन चीन में 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे। लॉन्च डेट के टीजर पोस्टर से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन Star Bend Black, Desert (गोल्ड), Cloud White, और Burn Orange कलर में पेश किया जाएगा।

    iQOO Z10 Turbo सीरीज स्मार्टफोन में लार्ज स्वायर्ल मॉड्यूल बैक पैनल दिया जाएगा, जिसमें डुअल-कैमा सेंसर और रिंग लाइट मिलेगी। ये दोनों फोन बॉक्सी फ्रेम और राउंडेड कॉर्नर के साथ लॉन्च किए जाएगा। iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन के चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो चुके हैं। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं हैं।

    iQOO Z10 Turbo सीरीज की खूबियां

    iQOO Z10 Turbo Pro को लेकर कंफर्म किया है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल iQOO Z9 Turbo में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा।

    iQOO Z10 Turbo सीरीज के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 6.78-इंच का 1.5K AMOLED/OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और यह HDR10+ सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही Z10 Turbo में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं Turbo Pro में 8MP का सेकेंडरी लेंस मिलेगा।

    iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन में 7600mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग और Z10 Turbo Pro में 7000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगा। iQOo Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro की कीमत की बात करें तो इसे CNY 2,000 (करीब 23,200 रुपये) और CNY 2,500 (करीब 29,000 रुपये) की कीमत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro स्मार्टफोन को 4000 रुपये सस्ता खरीदने का मौका, चेक ऑफर डिटेल्स