Move to Jagran APP

iQoo ने चला दांव, लॉन्च से पहले Realme GT 2 Pro और Xiaomi 11i का बिगाड़ा खेल

iQoo 9 Series कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 150 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला फोन होगा। Xiaomi का दावा है कि Xiaomi 11i में 120W Hyper Charge टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे मात्र 15 मिनट में फोन 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 01:06 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 04:02 PM (IST)
iQoo ने चला दांव, लॉन्च से पहले Realme GT 2 Pro और Xiaomi 11i का बिगाड़ा खेल
Photo Credit - IQoo India website Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT 2 Pro और Xiaomi 11i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को तैयार हैं। जहां Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन चीन में 4 जनवरी 2022 को लॉन्च होगा। वही Xiaomi 11i भारत में 6 जनवरी 2022 को लॉन्च होगा। दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी चर्चा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि Realme GT 2 Pro में 150 डिग्री वाइड एंलग लेंस दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 150 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला फोन होगा। Xiaomi का दावा है कि Xiaomi 11i में 120W Hyper Charge टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे मात्र 15 मिनट में फोन 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

loksabha election banner

iQoo ने कर दिया खेल

iQoo ने अपनी iQoo 9 सीरीज का ऐलान किया है, जिसमें Xiaomi 11i और Realme GT 2 Pro दोनों स्मार्टफोन के फीचर को एक स्मार्टफोन में इनबिल्ट कर दिया है। साधारण शब्दों में iQoo 9 सीरीज Xiaomi 11i और Xiaomi 11i की मेल होगी। इस सिंगल डिवाइस में Xiaomi और Realme दोनों के इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स मिलेंगे। iQoo 9 सीरीज को Xiaomi 11i की लॉन्चिंग से एक दिन पहले 5 जनवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 150 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलने का दावा किया गया है। साथ ही सुपर फास्ट चार्जिंग के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में Samsung का 50MP ISOCELL GN5 सेंसर सपोर्ट दिया गया है। यह फोन का मेन कैमरा है। साथ ही सेंकेंड्री कैमरे में 150 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा।

Realme GT 2 Pro और Xiaomi 11i का मेल होगी iQoo 9 सीरीज  

कंपनी का दावा है कि iQoo 9 सीरीज में दुनिया का पहला 50 मेगापिक्सल GN5 सेंसर दिया गया है। साथ ही 7 पिक्सल लेंस के साथ गिंबल स्टैबिलाइजेशन सपोर्ट दिया गया है. फोन के प्रो मॉडल में 120W GaN चार्जर दिया जाएगा। जिसका वजन मात्र 35 ग्राम होगा। iQoo 9 सीरीज के स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी मिलेगी। फोन को पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन थ्री डायमेंशन VC हीट डिसिपेशन सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। फोन 2K, 120Hz E5 एमोलेड स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन ब्राइटनेस 1500 nits होगा। जबकि टच सैंपलिंग रेट 1000Hz होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.