Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 रुपये कम हो गई iQOO के इन स्मार्टफोन की कीमत, कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये डिवाइस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 08:46 PM (IST)

    अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है और आपका बजट 25 हजार रुपये से कम है तो आज हम आपके लिए एक ऑफर लाए हैं। बता दें कि iQOO के नए स्मार्टफोन iQOO Neo 6 की कीमतों में कटौती की गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Price cut of 5000 rupees for iQOO Neo 6, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, जिसकी कीमत 25000 रुपये तक हो तो iQOO का मिड-रेंज स्मार्टफोन आपके लिए एक सही विकल्प हो सकता हैं।

    हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि iQOO ने भारत में पिछले साल लॉन्च हुए अपने iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। बता दें कि स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होंगी नई कीमत

    iQOO ने iQOO Neo 6 को दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया, जिनकी कीमत 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद कस्टमर्स 8GB मॉडल को 24,999 रुपये और 12GB मॉडल को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कस्टमर्स स्मार्टफोन को डार्क नोवा और साइबर रेंज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    iQOO Neo 6 के स्पेसिफिकेशंस

    iQOO Neo 6 में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

    iQOO Neo 6 का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल सिम स्मार्टफोन 64MP मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर है। स्मार्टफोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलती है।

    comedy show banner