Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 5 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO Neo 5 Lite स्मार्टफोन में एक 6.57 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। वही पावरबैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 870 SoC का सपोर्ट दिया गया है।

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 25 May 2021 05:25 AM (IST)
    Hero Image
    यह iQOO7 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO Neo 5 Lite 5G स्मार्टफोन को चीन में  लॉन्च कर दिया गया है। यह iQOO Neo 5 का लोअर स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन है। फोन को राइट कॉर्नर पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो iQOO Neo 5 Lite स्मार्टफोन में एक 6.57 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। वही पावरबैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 870 SoC का सपोर्ट दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 5 Lite की कीमत 

    iQOO Neo 5 Lite 5G स्मार्टपोन की कीमत RMB 2,299 (करीब 26,100 रुपये) है। यह फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 (करीब 28,300 रुपये) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,699 (करीब 30,600 रुपये) है। फोन मिड-नाइट ब्लैक और Ice व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। 

    iQOO Neo 5 Lite स्पेसिफिकेशन्स 

    iQOO Neo 5 Lite स्मार्टफोन में एक 6.57 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2,408×1,080 पिक्सल है। जबकि रिफ्रेश्ड रेट 144Hz है। जबकि आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड OriginOS पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसे 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के तौर पर 5G SA/NSA, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC, GPS/GLONASS और USB Type-C port का सपोर्ट मिलेगा। iQOO Neo 5 Lite के रिपर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX582 का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है।