10 घंटे गेमिंग, 18 घंटे सोशल मीडिया और सिर्फ 25 मिनट में चार्ज! ये है iQOO का नया सुपरफोन
iQOO कल iQOO Neo 10 Pro+ नामक एक नया सुपरफोन लॉन्च करेगा। इसमें 6800mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 25 मिनट में 70% तक चार्ज हो सकती है और 10 घंटे तक गेमिंग या 18 घंटे तक सोशल मीडिया इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 50MP कैमरे के साथ आ सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO कल नया सुपरफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस डिवाइस को iQOO Neo 10 Pro+ के नाम से पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। इस डिवाइस की बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में कुछ दिलचस्प दावे किए जा रहे हैं। iQOO Neo 10 Pro+ ब्रांड का एक हाई-एंड प्रोडक्ट हो सकता है जिसमें टॉप-एंड प्रोसेसर मिलेगा।
पिछले लीक में इसके AnTuTu स्कोर और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले फीचर्स और एक बड़े वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम के बारे में बताया गया था। कहा जा रहा है कि iQOO ने आगामी फोन के डिजाइन के लिए BMW के M मोटरस्पोर्ट डिवीजन के साथ कोलैबोरेशन किया है। चलिए इस डिवाइस के कुछ खास फीचर्स जानें...
iQOO Neo 10 Pro+ बैटरी स्पेसिफिकेशन
iQOO में आपको 6,800mAh की बैटरी मिल रही है। प्रीमियम डिवाइस 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि iQOO Neo 10 Pro+ की बैटरी 25 मिनट में 70 परसेंट तक चार्ज हो सकती है। iQOO का यह भी दावा है कि फोन पूरी तरह चार्ज बैटरी के साथ 10.2 घंटे तक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरीना गेम एन्जॉय किया जा सकता है। जबकि फोन पर आप 18.8 घंटे तक शॉर्ट सोशल मीडिया वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।
मिलेगा बाईपास चार्जिंग
कई महंगे परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड डिवाइस की तरह यह स्मार्टफोन भी बायपास चार्जिंग ऑफर करेगा, जो गेम खेलते वक्त फोन की बैटरी का इस्तेमाल करने के बजाय सीधे चिपसेट को पावर देगा। लीक्स में यह भी सामने आया है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें आपको LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी।
बड़ी डिस्प्ले और 50MP कैमरा
इतना ही नहीं इस डिवाइस में आपको फोन ठंडा रखने के लिए खास वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलेगा। डिवाइस में 6.82 इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा और इसमें दो 50 मेगापिक्सल के रियर-फेसिंग कैमरे मिल सकते हैं। हालांकि अभी ये डिवाइस चीन में लॉन्च होने जा रहा है। जिसके बाद डिवाइस भारत में आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।