Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 10 Pro में मिलेगा Dimensity 9400 चिपसेट, 6100 mAh की होगी बैटरी

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 06:15 PM (IST)

    iQOO Neo 10 Pro के प्रोसेसर की डिटेल कन्फर्म हो गई है। नियो 10 सीरीज के प्रो मॉडल और स्टैंडर्ड दोनों ही मॉडल के बारे में कई डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसे कंपनी नवंबर के लास्ट तक चाइना में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए आईकू नियो 9 लाइनअप का सक्सेसर है।

    Hero Image
    सीरीज महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने अपनी Neo 10 सीरीज के लॉन्च का एलान कर दिया है, लेकिन लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। लॉन्च से पहले धीरे-धीरे ब्रांड सीरीज के स्मार्टफोन को टीज कर रहा है। अब चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Neo 10 Pro के चिपसेट के बारे में जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले फोन को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद इसे भारत और ग्लोबली कंपनी लेकर आएगी। सीरीज में दो मॉडल के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग सीरीज में क्या-क्या खूबियां ऑफर की जा सकती हैं। यहां बताने वाले हैं।

    जल्द लॉन्च होगी iQOO Neo 10 सीरीज

    आईकू नियो 10 सीरीज पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई iQOO Neo 9 के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाई जा रही है। कंपनी ने इसका डिजाइन रिवील कर दिया गया है। हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। इसे इस महीने के अंत तक चाइनीज मार्केट में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है।

    कन्फर्म हुई प्रोसेसर डिटेल

    कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नियो 10 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट लगाया जाएगा। यह प्रोसेसर 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसमें 3.63GHz पर क्लॉक किया गया एक हाई-परफॉरमेंस कॉर्टेक्स-X925 कोर, 3.3GHz तक पहुंचने वाले तीन कॉर्टेक्स-X5 कोर और 2.4GHz पर चलने वाले चार एनर्जी-एफिशिएंट कॉर्टेक्स-A720 कोर शामिल हैं। चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए इम्मॉर्टेलिस G925 GPU जोड़ा गया है।

    गेमिंग के लिए इन-हाउस चिप

    आईकू गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए इसमें इन-हाउस Q2 चिप का इस्तेमाल कर रहा है, जो लेटेस्ट आईकू 13 सीरीज में भी दी गई है। यह डेडिकेटेड चिप गेमिंग एक्सपीरियंस को दमदार बनाती है।

    यह भी पढ़ें- Elon Musk के स्टारलिंक से क्यों परेशान हैं मुकेश अंबानी, अब सरकार से कर डाली ये मांग

    6100 mAh की होगी बैटरी

    iQOO नियो 10 सीरीज के बारे में कई और डिटेल भी सामने आ चुकी है। प्रो और स्टैंडर्ड दोनों ही वेरिएंट में 6,100mAh की दमदार बैटरी होगी। आईकू ने पुष्टि की है कि नियो 10 सीरीज OriginOS 5 के साथ लॉन्च होगी, जो इसके कस्टम Android स्किन का लेटेस्ट वर्जन है।

    iQOO Neo 10 सीरीज स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

    • डिस्प्ले- iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro फोन में 6.78 इंच की फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।
    • कैमरा- सीरीज के दोनों ही फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ एंट्री लेंगे। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा।
    • स्टोरेज और रैम- इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने की बात कही गई है।
    • दूसरे फीचर्स- सिक्योरिटी के लिए सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिजाइन प्लास्टिक फ्रेम से तैयार किया जाएगा। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इन्हें IP रेटिंग मिलने की भी उम्मीद की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- टेक करोड़पति की 'बेबी फेस' पाने की कोशिश पड़ गई उल्टी, खुद बताया अपना दुख-दर्द