Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO 13 नए अवतार में हुआ लॉन्च, 50MP के तीन कैमरे के साथ मिलती है 16GB तक की रैम

    iQOO 13 Green Edition iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया ग्रीन कलर वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी बिक्री 4 जुलाई से शुरू होगी। यह अमेज़न पर उपलब्ध होगा। iQOO 13 स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    iQOO 13 स्मार्टफोन का ग्रीन कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने 4 जुलाई को लेटेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन को मार्केट में पेश किया है। iQOO 13 स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए वेरिएंट की कीमत

    iQOO 13 स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की सेल 4 जुलाई से शुरू होगी। इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट 16GB की रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये में आता है।

    iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO 13 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी अलग से Q2 चिप दिया गया है। इस फोन में 2K रेजोल्यूशन वाला 6.82-inch 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 144fps गेमिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है।

    इस फोन में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसेक साथ ही थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में कूलिंग के लिए 7000 स्क्वायर एमएम का वैपोर चैंबर सिस्टम दिया गया है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 13 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 सेंसर है, जिसके साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Gmail यूजर्स को गूगल का तोहफा! अब फालतू ईमेल हटाना हुआ और आसान, जानिए कैसे