Move to Jagran APP

iQOO भारत में मना रहा अपनी चौथी सालगिरह, iQOO 12 Desert Red नाम से लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन

iQOO भारत में अपनी चौथी सालगिरह मनाने जा रहा है। इस मौके पर कंपनी iQOO 12 Anniversary Edition लॉन्च हो चुका है। दरअसल iQOO 12 फोन भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि इस फोन को पहले दो ही कलर ऑप्शन में लाया गया था। अब फोन को एक नए कलर में लाया गया है। इस फोन की पहली सेल 9 अप्रैल को होगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Wed, 03 Apr 2024 08:37 AM (IST)
iQOO भारत में मना रहा अपनी चौथी सालगिरह, iQOO 12 Desert Red नाम से लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन
iQOO भारत में मना रहा अपनी चौथी सालगिरह, लॉन्च हुआ ये खास एडिशन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने हाल ही में एक टीजर के जरिए जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में अपनी चौथी सालगिरह  (4th Anniversary) मनाने जा रही है। इस मौके पर कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए  iQOO 12 Anniversary Edition लॉन्च कर दिया गया है।

Desert Red नाम से आया स्पेशल एडिशन

iQOO ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक नया पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट पोस्ट के साथ जानकारी दी है कि iQOO 12 Anniversary Edition के कलर को iQOO 12 Desert Red नाम दिया गया है।

हालांकि, भारत से पहले इस फोन का यह खास कलर वीगन लेदर फिनिश के साथ चीन में पेश किया जा चुका है।

कब से कर सकेंगे स्पेशल एडिशन की खरीदारी

 iQOO 12 के दूसरे फोन जैसे ही स्पेक्स और फीचर्स के साथ लाया गया है।

— iQOO India (@IqooInd) April 2, 2024

कंपनी जानकारी दे चुकी है कि इस स्पेशल एडिशन की खरीदारी 9 अप्रैल से सेल के साथ की जा सकेगी।

ये भी पढ़ेंः IQOO Z9 5G और Lava Blaze Curve 5G में कौन सा फोन पावरफुल, किसे खरीदना फायदे की डील; जानिए कंपेरिजन

किन खूबियों के साथ आया iQOO 12 Anniversary Edition

दरअसल, कंपनी ने इस फोन को भारत में बीते साल के आखिरी महीने दिसंबर में लॉन्च किया था। इस बार भी स्पेशल एडिशन इन्हीं स्पेक्स के साथ लाया गया हैः

  • iQOO 12 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया है। 
  • फोन को 6.78 इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+ और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। 
  • फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया गया है। 
  • इस फोन को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता  है।
  • कंपनी ने इस फोन को  5000mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया था।

iQOO 12 Anniversary Edition की कीमत

कीमत की बात करें तो फोन को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इस फोन को बैंक ऑफर के साथ 3000 रुपये के डिस्काउंट पर 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।