सस्ता iPhone SE 4 अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, फरवरी में ही शुरू हो सकती है सेल: रिपोर्ट
iPhone SE (4th generation) को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। फोन की बिक्री फरवरी के महीने में ही शुरू की जा सकती है। ये जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से मिली है। ये नया फोन iPhone 14 की तरह दिख सकता है। उम्मीद है कि इसमें होम बटन या टच ID नहीं होगी। इसें लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट भी दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone SE 4 पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। फिलहाल एपल ने अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लेकिन, फोन को लेकर कई लीक्स और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। उदाहरण के तौर पर बात करें तो, iPhone SE 4 एपल इंटेलिजेंस ऑफर करने वाला सबसे अफोर्डेबल iPhone हो सकता है। इतना ही नहीं, ये भी अफवाह है कि ये अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपडेट्स लाएगा। लेटेस्ट टिप से ये जानकारी मिली है कि फोन को लेकर ये सभी चर्चाएं जल्द खत्म हो जाएंगी। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, एपल अगले हफ्ते iPhone SE 4 को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है।
गुरमन हाइलाइट करते हैं कि कंपनी एक डेडीकेटेड इवेंट होस्ट करने में इंटरेस्टेड नहीं है। एपल प्रेस रिलीज के जरिए iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। वे आगे कहते हैं, सेल इसी महीने लाइव होने वाली है।
iPhone SE 4 में क्या कुछ हो सकता है खास?
डिजाइन: चर्चा है कि iPhone SE 4 iPhone 14 के समान डिजाइन अपनाएगा, जिसमें मोटे बेजल्स और टच आईडी होम बटन को रिप्लेस किया जाएगा। जो मौजूदा iPhone SE में देखाई देता है। इस लॉन्च के साथ ही ये उम्मीद है कि एपल iPhone लाइनअप से टच आईडी को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
लीक हुई इमेज के मुताबिक, iPhone SE 4 के रियर पैनल में सिंगल-कैमरा लेंस ट्रेडिशनल डिजाइन) होगा। यहां, iPhone SE 4 में iPhone 14 के समान राउंड एज के साथ एक बॉक्सी फ्रेम दिखाई दे रहा है और राइट साइड पावर बटन बरकरार रखेगा।
डिस्प्ले: डिस्प्ले के 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED पैनल होने की संभावना है, जो पिछले SE मॉडल में इस्तेमाल किए गए LCD स्क्रीन पर एक बड़ा अपग्रेड ऑफर करता है। चर्चाएं इस बात को लेकर बंटी हुई हैं कि iPhone SE 4 में नॉच होगा या डायनामिक आइलैंड। ऐसा लग रहा है कि कन्फ्यूजन जल्द ही खत्म हो जाएगा।
प्रोसेसर: हार्डवेयर की बात करें तो अफवाह है कि iPhone SE 4 A18 प्रोसेसर पर चलेगा। वही प्रोसेसर जो लेटेस्ट 8GB रैम के साथ iPhone 16 में भी है।
कैमरा: कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 24-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल होने की उम्मीद है।
iPhone SE 4 की क्या हो सकती है कीमत?
ऐसी चर्चा है कि iPhone SE 4 की शुरुआत $499 (लगभग 43,200 रुपये) से होगी, जो iPhone SE 3 के लॉन्च प्राइस $429 से काफी ज्यादा है। भारत में, SE 3 की शुरुआत 43,900 रुपये से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों के भीतर इसकी कीमत 49,900 रुपये हो गई थी। SE 4 के अपग्रेडेड फीचर्स के साथ अब ये सवाल बनता है कि क्या कीमत 50,000 रुपये से नीचे होती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।