Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iphone यूजर्स को मिला नया अपडेट, अब मास्क लगाकर भी फेस अनलाॅक करेगा काम

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 11:52 AM (IST)

    iphone के लिए नया अपडेट आया है जिसके बाद यूजर्स मास्क लगाकर भी डिवाइस में फेस अनलाॅक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि अब यूजर्स को फेस अनलाॅक फीचर का उपयोग करने के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप iphone यूजर हैं और फेस अनलाॅक फीचर का इस्तेमाल करतेे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको फेस अनलाॅक के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं होगी। एप्पल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए iOS 14.5 बीट वर्जन को रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट की मदद से आईफोन में कई बग फिक्स किए गए हैं। सबसे खास बात है कि अपडेट के बाद iphone यूजर्स को फेस अनलाॅक करने के लिए फेस से मास्क हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मास्क लगाकर ही आपको फोन अनलाॅक हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने iOS 14.5 अपडेट जारी कर दिया है। जिसके बाद यूजर्स को मास्क के साथ ही फेस अनलाॅक की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने 5G सपोर्ट भी जारी किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर नए अपडेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी जानकारी शेयर की जाएगी। 

    रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि मास्क के साथ फेस अनलाॅक की सुविधा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जिनके पास Apple Watch है। यानि अगर आपके पास Apple Watch है तो ही आप अपने iphone को मास्क लगाकर अनलाॅक कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक Apple Watch को अनलाॅक करने के बाद यूजर्स को मास्क लगाकर ही आईफोन में देखना होगा जिसके बाद आपका फोन अनलाॅक हो जाएगा। 

    जैसे ही आपका iphone अनलाॅक होगा आपकी स्मार्टवाॅच पर एक हैप्टिक वाइब्रेशन होगा जो कि इस बात का संकेत है कि ऑथेंटिकेशन की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक iOS 14.5 अपडेट आते ही यह फीचर एक्टिव नहीं होगा। बल्कि यूजर्स को इसे मैनुअली एक्टिव करना होगा। बता दें कि इससे पहले मई 2020 में भी एप्पल एक अपडेट जारी किया था जिसमें मास्क पहनने पर फेस आईडी तुरंत पासकोड की डिमांड करता है।