Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों में बिक रहा है Apple का 16 साल पुराना ये iPhone, जानिए क्यों बिक रहा है इतना महंगा

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 08:45 AM (IST)

    Apple लगातार अपने आईफोन और अन्य डिवाइस के लेकर चर्चा में रहता है लेकिन इस बार ये कंपनी अपने 16 साल पुराने आईफोन को लेकर चर्चा में है। यह फोन इतना दुर्लभ है कि कंपनी इसे करोड़ो रुपये में बच सकती है। पिछली बार इसी सीरीज के कुछ मॉडल को 190000 डॉलर यानी लगभग 15764642 रुपये में बेचा था। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    करोड़ों में बिक रहा है Apple का 16 साल पुराना ये iPhone

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही जानी मानी आईफोन निर्माता कंपनी एपल ने अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि अभी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए है और आईफोन 16 के फीचर्स को लेकर बहुत सी बाते सामने आने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या 2007 से पहले किसी ने सोचा होगा कि ऐसा कोई डिवाइस आएगा, जो स्मार्टफोन मार्केट को बदल को रख देगा। लगभग 16 साल पहले Apple ने अपने सबसे पहले आईफोन को पेश किया था। Apple ने अपने इस पहले iPhone से टेक्नोलॉजी जगत में एक नई लहर ला दी थी। मगर अब ये डिवाइस 2024 में फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसका कारण ये है कि ये 4GB आईफोन अब करोड़ो की कीमत में बिक रहा है, जितने में सैकड़ों आईफोन खरीद सकते हैं।

    करोड़ों में बिक रहा है 16 साल पुराना आईफोन

    • यह केवल कोई पुराना iPhone नहीं है बल्कि कंपनी का एक खास 4GB वर्जन है, जिसे कंपनी ने 8GB वर्जन पर जाने से पहले इस मॉडल को पेश किया था, जिससे यह एक यूनिक और खास मॉडल बन गया। सबसे बड़ी बात ये है कि लोग इसके लिए बड़ी रकम चुकाने को तैयार हैं।
    • आपको बता दें कि पिछले साल इन 4GB iPhones में से एक 190,000 डॉलर यानी लगभग 1,57,64,642 रुपये में बिका! जो 8GB मॉडल की कीमत से तीन गुना अधिक है, जिसका रिकॉर्ड 63,000 डॉलर यानी 5226782 रुपये का था।
    • इसके बाद में कई आईफोन की बिक्री की गई,जो अलग अलग भारी कीमतों में बेचे गए है। जिसमें 133,000 डॉलर और 87,000 डॉलर की बिक्री की गई ।

    यह भी पढ़ें - ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन 50MP कैमरा, 12GB तक रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

    फिर शुरू हुई निलामी

    • अब, एक और नीलामी की शुरुआत हो रहीहै। जिस ब्लॉक में 10,000 डॉलर की शुरुआती बोली लगाई जा रही है। अब देखना है कि यह बोली अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ सकती है या नहीं।
    • इस फोन को खास पैकेजिंग में सीलबंद किया गया है, जो बिल्कुल वैसा ही दिखता है जैसा 2007 में असेंबली लाइन से निकलते समय दिखता था।
    • सबसे बड़ी बात है कि इसे कभी भी खोला या इस्तेमाल नहीं किया गया, जिससे यह अतीत का एक रियल टाइम कैप्सूल बन गया। हालांकि कुछ लोग के लिए ये सिर्फ एक फैंसी कलेक्टर आइटम हैं, जो मूल iPhone से बदली तकनीकी की याद दिलता है।
    • उम्मीद है कि इस निलामी में पिछली बार का 4GB iPhone का रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है और 200,000 डॉलर से ज्यादा में बेचा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें - Motorola भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ हो सकती है Edge 50 Pro की एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner