Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन6 व आईफोन6 प्लस में आई यह गड़बड़ी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 03:12 PM (IST)

    एक बार फिर एपल के आईफोन6 व आईफोन6 प्लस के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कुछ यूजर्स ने कंपनी में यह शिकायत दर्ज की है कि आईफोन6 व आईफोन6 प्लस को इस्तेमाल करने के कुछ ही हफ्तों में ही फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच आ रहे हैं।

    नई दिल्ली।एक बार फिर एपल के आईफोन6 व आईफोन6 प्लस के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कुछ यूजर्स ने कंपनी में यह शिकायत दर्ज की है कि आईफोन6 व आईफोन6 प्लस को इस्तेमाल करने के कुछ ही हफ्तों में ही फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ताज्जुब की बात है कि एपल द्वारा अपनी आईफोन6 सीरीज के फोन बनाने के लिए हमेशा उत्तम दर्जे की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, फिर भी यह दिक्कत सामने आई है।

    इस मामले में एक यूजर द्वारा इंटरनेट पर शिकायत करते हुए एक पोस्ट किया गया है। यूजर के इस पोस्ट पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी हुई हैं। कुछ ग्राहकों का तो यह भी कहना है कि वे अपने आईफोन6 को बेहद सावधानी से इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी फोन की स्क्रीन पर अनचाहे स्क्रैच आ गए हैं।

    आईफोन6 व आईफोन6 प्लस को लांच करते समय एपल ने बताया था कि इन दोनों फोन की स्क्रीन को बनाने के लिए ‘स्ट्रैंथेंड आयन एक्स ग्लास’ का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी अन्य स्क्रीन ग्लास से कई गुणा ज्यादा बेहतर है। लेकिन ग्राहकों को मिल रही इस दिक्कत से तो यही लगता है कि कंपनी द्वारा किसी अन्य ग्लास का प्रयोग किया गया है।

    फिलहाल इस खराबी का कारण क्या है यह तो कंपनी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद ही पता चल सकता है।

    पढ़ें: मात्र 999 रुपये में अनलिमिटेड हाइस्पीड इंटरनेट दे रहा रिलायंस